बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'पिताजी की यादें मुझसे कोई भी छीन नहीं सकता', चाचा पर भतीजे का जोरदार हमला

चिराग पासवान ने चाचा पशुपति पारस पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पिताजी की यादें मुझसे कोई भी छीन नहीं सकता.

CHIRAG PASWAN
चिराग पासवान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 4 hours ago

पटना:राजधानी पटना स्थित लोक जनशक्ति पार्टी का पुराना कार्यालय वापस मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवानकाफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. उन्होंने इसको लेकर अपने चाचा पशुपति कुमार पारस पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि मेरे पिताजी की यादें 1-व्हीलर रोड पटना कार्यालय से जुड़ी हुई थीं. वो यादें कोई भी मुझसे छीन नहीं सकता.

कार्यालय को लेकर चिराग भावुक:एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान ने कहा कि पिछले तीन साल से बिना कार्यालय के हमलोग कार्य कर रहे थे. जिस तरीके से आज से तीन साल पहले अचानक सबकुछ घटित हुआ, वैसे में मुझे तो मौका भी नहीं मिला कि जहां से मैंने राजनीति की शुरूआत की, उस कार्यालय को आखिरी बार देख सकूं.

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (ETV Bharat)

"मेरे पिताजी की यादें 1-व्हीलर रोड पटना कार्यालय से जुड़ी हुई थीं. वो यादें कोई भी मुझसे छीन नहीं सकता. वो यादें कल भी थीं, आज भी हैं. मैं मानता हूं कि मेरे पिता का आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ है, जिससे मुझे हर परिस्थिति से लड़ने का और हर परिस्थिति से पार पाने का मौका मिला."- चिराग पासवान, अध्यक्ष, एलजेपीआर

चिराग पासवान का चाचा पर हमला (ETV Bharat)

चाचा पर चिराग का निशाना: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आरएलजेपी अध्यक्ष और अपने चाचा पशुपति कुमार पारस का नाम लिए बगैर उन पर उनके पिता की यादें यानी पार्टी दफ्तर छीनने का आराप लगाया. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि कभी कोई शिकायत मुझे किसी बात की नहीं रही. हां, इतना जरूर है कि मेरे नेता और मेरे पिता की यादें यहां से जुड़ी हुई हैं. खुशी है कि अब हमें हमारा अपना कार्यालय वापस मिल गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details