पटना:केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री की यात्रा पर राजद द्वारा 225 करोड़ रुपए के दुरुपयोग का आरोप लगाने पर तीखा पलटवार किया. उन्होंने कहा कि राजद खुद भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरा है और इस मुद्दे पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं रखता. उन्होंने राजद से पूछा कि उनके कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार का जवाब कौन देगा. वहीं आम आदमी पार्टी के विधायक की गिरफ्तारी पर उन्होंने आप को देश की सबसे बड़ी भ्रष्टाचारी पार्टी करार दिया.
चिराग ने राजद और आप पर साधा निशाना: संविधान खतरे में होने के कांग्रेस के बयान पर चिराग ने निशाना साधते हुए कहा कि अगर संविधान सचमुच खतरे में होता तो जनता NDA को राज्यों में बड़ी जीत न दिलाती. उन्होंने 1975 के आपातकाल को असल खतरे का समय बताया. आम आदमी पार्टी के विधायक की गिरफ्तारी पर उन्होंने आप पर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली की जनता अब भ्रष्टाचार से ऊब चुकी है और जल्द ही भाजपा सरकार बनेगी.
'आप पार्टी को भ्रष्टाचार पर बात करना सही नहीं': चिराग पासवान ने साफ-साफ कहा कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार की बात कर रही है. अरविंद केजरीवाल को याद कीजिए कि जिस समय वह राजनीति में नहीं थे भ्रष्टाचारियों का लिस्ट लेकर घूमते रहते थे और जब मुख्यमंत्री बन गए उसके बाद वह भ्रष्टाचारियों का साथ देने लगे. खुद भी ऐसा काम किया कि भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में रहे और फिर से वह भ्रष्टाचार का नाम ले रहे हैं.
"विपक्ष कभी संविधान को खतरे में रहने की बात करती है तो कभी भ्रष्टाचार की बात करते हैं. कांग्रेस को याद रखना चाहिए की 1975 में संविधान खतरा में था. जब देश में आपातकाल लगाया गया था. राजद और आप देश की सबसे भ्रष्टाचारी पार्टी है."-चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री
कौन-किसके साथ है सभी को पता है: चिराग पासवान ने आनंद मोहन के द्वारा यह कहे जाने पर की जिंदा कौम हम हैं और इसका बदला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि छोड़िए किन की बात करते हैं एनडीए के सभी गठबंधन के लोगों ने स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री से लेकर भाजपा के सभी बड़े नेताओं ने यह बता दिया कि कौन सही है कौन गलत है और कौन किसके साथ है.