जमुई:एलजेपीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान ने एक बार फिर से चाचा पशुपति पारस पर हमला किया है. चिराग ने कहा कि चाचा बोलते हैं कि मैं एनडीए का साथी नहीं हूं, लेकिन उन्हीं के सामने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे गले लगाया था.
चाचा पशुपति पर चिराग का हमला: चिराग ने कहा कि मुझे किसी से सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है , जिनसे मुझे चाहिए जिनसे उम्मीद है उनसे हमारी बातचीत चल रही है. पिछले दिनों ही मीडिया को बयान देते हुए पशुपति पारस ने कह दिया था कि चिराग पासवान उनकी पार्टी एनडीए गठबंधन का हिस्सा ही नहीं हैं. जमुई के लोगों को धोखा दे रहे हैं, डरते हैं इसलिए जमुई से भाग रहे हैं. इसपर चिराग पासवान ने अपने चाचा पर पलटवार किया है.
"प्रत्यक्ष को प्रमाण की जरूरत नहीं, चाचा के सामने ही एनडीए की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मुझे गले लगाया था. जमुई की जनता कितना प्यार करती है मुझे वो सबको दिखा. मैं किसी से डरता नहीं. पिता की मौत के बाद मेरी पार्टी तोड़ने के बाद , मुझे और मेरे परिवार को घर से निकाल देने के बाद भी हमने हार नहीं मानी है तो अब क्यों सोचू. मुझे उनसे सर्टिफिकेट नहीं चाहिए."-चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, एलजेपीआर