पटना: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान शनिवार को पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में जहरीली शराब से जो मौत हुई है, यह एक दुखद घटना है. बड़ी बात है कि सरकार ने इसके जांच के लिए एसआईटी बनाया है और जो भी दोषी हैं, उस पर कार्रवाई होगी. इस बार कठोर कार्रवाई करने का मन बिहार सरकार ने बना लिया है.
शीट शेयरिंग पर चिराग पासवान का बयान: चिराग पासवान ने कहा कि जहरीली शराब से मौत मामले की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं. चिराग पासवान से जब सवाल किया गया कि झारखंड में एनडीए गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग हो चुकी है, आप लोगों को एक सीट दिया गया है तो उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के झारखंड के प्रभारी अरुण भारती अभी भी रांची में हैं. सब मुद्दे पर बातचीत हो रही है, शाम तक सब कुछ साफ हो जाएगा.
'सिर्फ झारखंड से लड़ेंगे उपचुनाव': वहीं उन्होंने साफ-साफ कहा कि उत्तर प्रदेश में हम लोग उपचुनाव नहीं लड़ने जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में हम भारतीय जनता पार्टी का साथ देने का काम करेंगे. महाराष्ट्र में भी हम भारतीय जनता पार्टी का साथ देंगे. बिहार में जो चुनाव हो रहा है, हम गठबंधन में हैं और एनडीए गठबंधन का साथ देने का काम करेंगे. उन्होंने साफ-साफ कहा कि सिर्फ झारखंड में ही हमारी पार्टी विधानसभा चुनाव लड़ेगी.