श्रीगंगानगर : जिले से लगे भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र से शुक्रवार को एक ड्रोन बरामद किया गया. एसपी गौरव यादव ने बताया कि जिले के दुल्लापुर केरी गांव में एक किसान के खेत से पाकिस्तानी ड्रोन बरामद हुआ, जिसे बीएसएफ ने अपने कब्जे में लेकर जांच के लिए उच्चाधिकारियों को भेजा है. उन्होंने बताया कि ड्रोन चीन निर्मित है और उसकी क्षमता करीब आधा से एक किलोमीटर की है. इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इसका इस्तेमाल मादक पदार्थों खासकर हेरोइन की तस्करी के लिए किया गया होगा.
एसपी गौरव यादव ने बताया कि सुरेंद्र सिंह नाम का किसान अपने रिश्तेदार के खेत में शुक्रवार को काम कर रहा था, तभी उसे खेत में ये ड्रोन दिखाई दिया. इस पर उसने बीएसएफ को सूचना दी. उसके बाद मौके पर पहुंचे बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन को अपने कब्जे में ले लिया.