मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने स्कूल जतन योजना के तहत स्कूलों के कायाकल्प करने की योजना बनाई थी.इसके लिए डीएमएफ मद से हर जिले में स्कूलों का उन्नयन का काम होना था. लेकिन आज भी प्रदेश के कई स्कूल ऐसे हैं जिनके पास खुद का भवन नहीं है.वहीं कुछ स्कूलों की स्थिति इतनी खराब है कि सिवाय जर्जर दीवारों और छत के अलावा वहां कुछ भी नहीं है. ऐसा ही एक स्कूल एमसीबी जिले में है.
स्कूल की छत से टपकता है पानी : नवगठित जिला एमसीबी के अंतर्गत आने वाले नवापारा पोड़ी शासकीय प्राथमिक शाला की हालत इन दिनों बद से बदतर है.इस स्कूल में पढ़ने वाले छोटे-छोटे नौनिहाल जर्जर भवन में अपनी जान दांव पर लगाकर पढ़ाई करते हैं. बारिश के दिनों में पूरे कमरे में कई स्थानों से छत से पानी टपकता है.ना ही क्लास रूम में बैठने की जगह बचती है और ना ही स्कूल का ऐसा कोई कोना होता है जहां खड़े होकर बच्चे बारिश से बच सके.वहीं जब भी स्कूल की परेशानी लेकर अफसरों के पास गुहार लगाई जाती है तो रटा रटाया जवाब देकर वापस भेज दिया जाता है.