हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

VIDEO: बर्फबारी में पशु बनकर बच्चों ने बयां किया बेजुबानों का दर्द, Video देख आप भी हो जाएंगे Emotional

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 5, 2024, 3:25 PM IST

Updated : Feb 5, 2024, 5:52 PM IST

Children Express Animal Problems in Snowfall at Kullu: कुल्लू जिले से बच्चों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें ये बच्चे बर्फबारी के बीच पशुओं की तरह एक्ट कर बेजुबानों का दर्द बयां कर रहे हैं. वहीं, इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग शेयर कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

बर्फबारी में पशु बनकर बच्चों ने बयां किया बेजुबानों का दर्द

कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. पूरा पहाड़ बर्फ की सफेद चादर में लिपटा नजर आ रहा है. जहां इन दिनों हिमाचल में पर्यटक स्नोफॉल के बीच आनंद ले रहे हैं. वहीं, भारी बर्फबारी के बीच बेसहारा बेजुबानों की मुश्किलें बढ़ गई है. ऐसे में कुल्लू जिले के ग्रामीण बच्चों ने इन बेसहारा पशुओं के दर्द को बयां किया है. बर्फबारी के बीच ये बच्चे पशु बनकर आपस में अपनी तकलीफ बयां करते दिखाई दे रहे हैं. इन छोटे बच्चों की बात सुनकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे.

हिमाचल में हुई बर्फबारी से प्रदेश में सूखे से लोगों को राहत मिली है. किसान और बागवान के फसलों के लिए यह बारिश और बर्फबारी किसी संजीवनी से कम नहीं है. वहीं, यह बारिश और बर्फबारी हिमाचल की सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं के लिए आफत बनकर आई है. सड़कों पर खुले में घूम रहे बेसहारा पशु बारिश और बर्फबारी के बीच ठंड में कांप रहे हैं. ऐसे में कुछ बच्चों ने पशुओं की नकल करते हुए एक वीडियो बनाया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में जिला कुल्लू की लगघाटी के ग्रामीण क्षेत्र के कुछ बच्चे नजर आ रहे हैं, जो बर्फबारी के बीच पशुओं की तरह चल रहे हैं और ठंड से कांप रहे हैं. इन बच्चों ने अभिनय के माध्यम से बेसहारा गाय, बकरी और अन्य पशुओं की व्यथा को बयां किया है. वीडियो में तीन छोटे बच्चे बर्फ के बीच बेसहारा पशु बनकर घूम रहे हैं और आपस में अपनी तकलीफ को लेकर बात कर रहे हैं.

एक बच्चा पशु बनकर कहता है कि किस तरह से इंसान ने पहले उनका उपयोग किया और उसके बाद उन्हे इस ठंड में मरने के लिए छोड़ दिया. वीडियो में एक छोटा बच्चा बर्फ में पशु की तरह चलकर आता है और बाकी बेसहारा पशु बने हुए बच्चों से कहता है कि उसके मालिक ने उसे जंगल में छोड़ दिया और अब बर्फ पड़ने पर वह उसे लेने भी नहीं आया. जब वह खुद घर पहुंचा तो उसे डंडे मार कर भगा दिया गया.

इसके अलावा गाय बनी एक लड़की ने भी कहा कि पहले तो उसके मालिक ने उसके दूध का उपयोग किया और उसके बाद अब उसे मरने के लिए छोड़ दिया है. ऐसे में सभी पशु बने बच्चे इंसानों को श्राप देते नजर आ रहे हैं. बच्चों ने कहा जिस तरह से उन्होंने बर्फ के बीच पशुओं को मरने के लिए छोड़ा है, उसी तरह से उनका भी सब कुछ बर्बाद हो जाए. वहीं, यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इसे शेयर कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग पशु मालिकों से इन बेजुबानों को बेसहारा नहीं छोड़ने का आग्रह कर रहे हैं. वहीं, छोटे बच्चों का यह वीडियो बेसहारा पशुओं की पीड़ा को दिख रहा है. साथ ही समाज में लोगों को भी सीख दे रहा है कि वह इस तरह से अपने पालतू पशुओं के साथ बुरा व्यवहार न करें.

वीडियो को हिंदी भाषा में समझते हैं:वीडियो में पहला बच्चा पशु बनकर रंभाता हुआ बाकी बचे जो पशु बने हुए हैं. उसने मिलता है और बाकी उससे पूछते हैं तुम यहां क्या कर रहे हो.

पहला बच्चा:मैं पहले खेतों में काम करता था और उसके बाद मालिक ने मुझे जंगल में छोड़ दिया और उसके बाद वो मुझे लेने नहीं आया. अब जंगल में बर्फ गिर रही है और जब में खुद वापस अपने घर गया तो उन्होंने मुझे मार कर भगा दिया. अब मैं उन्हें श्राप देता हूं कि उनकी सेब की फसल खराब हो जाए. तभी पहला बच्चा दूसरी लड़की जो गाय बनी है. उससे पूछता है कि बहन तुम कैसे बाहर आवारा घूम रही हो.

दूसरी बच्ची: मुझे मेरे मालिक ने पहले घर में रखा और मेरा दूध का प्रयोग किया. दूध न मिलने के कारण मेरा बच्चा भी मर गया और अब मुझे सड़कों पर मरने के लिए छोड़ दिया. में उन्हें श्राप देती हूं कि उनकी लहसुन की फसल खराब हो जाए. तभी वो तीसरे बच्चे को पूछते हैं कि वो बर्फ में क्यों घूम रहा है.

तीसरा बच्चा: क्या बताऊं में जब से खेतो में ट्रैक्टर और पावर टिलर आए हैं मेरी जरूरत अब किसी को नहीं है. मुझे सड़कों पर अब धक्के खाने पड़ रहे हैं. में उन्हें श्राप देता हूं कि उनके खेत ही खराब हो जाएं. तभी वहां पर एक युवक जो बुजुर्ग बैल की भूमिका निभा रहा है वो आता है और सभी उस से पूछते हैं कि दादा तुम यहां क्या कर रहे हो.

युवक:मेरे बच्चों मैं तुम्हें क्या बताऊं में कई सालो से सड़क पर घूम रहा हूं और लोगों की मार खा रहा हूं. मार खाकर मुझे अब बहुत दर्द होता है. क्या करें अब मेरी किस्मत ही ऐसी है. तभी सब खड़े हो जाते हैं और लोगों से अपील करते हैं कि अपने पशुओं को खुला मत छोड़ें. उन्हे भी दर्द होता है.

ये भी पढ़ें:किन्नौर में सतलुज में गिरी गाड़ी, ड्राइवर की मौत, एक घायल, एक अन्य की तलाश जारी

Last Updated : Feb 5, 2024, 5:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details