कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. पूरा पहाड़ बर्फ की सफेद चादर में लिपटा नजर आ रहा है. जहां इन दिनों हिमाचल में पर्यटक स्नोफॉल के बीच आनंद ले रहे हैं. वहीं, भारी बर्फबारी के बीच बेसहारा बेजुबानों की मुश्किलें बढ़ गई है. ऐसे में कुल्लू जिले के ग्रामीण बच्चों ने इन बेसहारा पशुओं के दर्द को बयां किया है. बर्फबारी के बीच ये बच्चे पशु बनकर आपस में अपनी तकलीफ बयां करते दिखाई दे रहे हैं. इन छोटे बच्चों की बात सुनकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे.
हिमाचल में हुई बर्फबारी से प्रदेश में सूखे से लोगों को राहत मिली है. किसान और बागवान के फसलों के लिए यह बारिश और बर्फबारी किसी संजीवनी से कम नहीं है. वहीं, यह बारिश और बर्फबारी हिमाचल की सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं के लिए आफत बनकर आई है. सड़कों पर खुले में घूम रहे बेसहारा पशु बारिश और बर्फबारी के बीच ठंड में कांप रहे हैं. ऐसे में कुछ बच्चों ने पशुओं की नकल करते हुए एक वीडियो बनाया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में जिला कुल्लू की लगघाटी के ग्रामीण क्षेत्र के कुछ बच्चे नजर आ रहे हैं, जो बर्फबारी के बीच पशुओं की तरह चल रहे हैं और ठंड से कांप रहे हैं. इन बच्चों ने अभिनय के माध्यम से बेसहारा गाय, बकरी और अन्य पशुओं की व्यथा को बयां किया है. वीडियो में तीन छोटे बच्चे बर्फ के बीच बेसहारा पशु बनकर घूम रहे हैं और आपस में अपनी तकलीफ को लेकर बात कर रहे हैं.
एक बच्चा पशु बनकर कहता है कि किस तरह से इंसान ने पहले उनका उपयोग किया और उसके बाद उन्हे इस ठंड में मरने के लिए छोड़ दिया. वीडियो में एक छोटा बच्चा बर्फ में पशु की तरह चलकर आता है और बाकी बेसहारा पशु बने हुए बच्चों से कहता है कि उसके मालिक ने उसे जंगल में छोड़ दिया और अब बर्फ पड़ने पर वह उसे लेने भी नहीं आया. जब वह खुद घर पहुंचा तो उसे डंडे मार कर भगा दिया गया.
इसके अलावा गाय बनी एक लड़की ने भी कहा कि पहले तो उसके मालिक ने उसके दूध का उपयोग किया और उसके बाद अब उसे मरने के लिए छोड़ दिया है. ऐसे में सभी पशु बने बच्चे इंसानों को श्राप देते नजर आ रहे हैं. बच्चों ने कहा जिस तरह से उन्होंने बर्फ के बीच पशुओं को मरने के लिए छोड़ा है, उसी तरह से उनका भी सब कुछ बर्बाद हो जाए. वहीं, यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इसे शेयर कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग पशु मालिकों से इन बेजुबानों को बेसहारा नहीं छोड़ने का आग्रह कर रहे हैं. वहीं, छोटे बच्चों का यह वीडियो बेसहारा पशुओं की पीड़ा को दिख रहा है. साथ ही समाज में लोगों को भी सीख दे रहा है कि वह इस तरह से अपने पालतू पशुओं के साथ बुरा व्यवहार न करें.