उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुल्तानपुर में अपहरण के बाद 11 साल के बच्चे की हत्या; कर्ज उतारने के लिए मांगी थी 5 लाख की फिरौती - CHILD MURDER IN SULTANPUR

Sultanpur News: पड़ोसी युवक ने वारदात को दिया अंजाम, गला घोंटकर की हत्या, 36 घंटे में बच्चे को नहीं बचा सकी पुलिस.

Etv Bharat
बच्चे ओसामा का फाइल फोटो. (Photo Credit; Family Member)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 27, 2024, 1:44 PM IST

सुल्तानपुर: यूपी के सुल्तानपुर शहर में एक सनसनीखेज वारदात हुई है. 36 घंटे से लापता बच्चे की लाश उसके पड़ोसी के ही घर में मिली है. कर्ज में डूबे युवक ने पहले 11 साल के बच्चे ओसामा उर्फ साहिल पुत्र मो. शकील का अपहरण किया और फिर 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी. लेकिन, फिरौती की रकम नहीं मिलने पर अपहरणकर्ता युवक ने बच्चे की गला घोंटकर हत्या कर दी.

बुधवार की भोर में हुई वारदात के बाद कई थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई है, आरोपी आसिफ उर्फ सोनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर हुई वारदात से मोहल्ले के लोगों में आक्रोश है. पीड़ित परिवार के लोग आरोपी को फांसी देने की मांग कर रहे हैं.

बच्चे का पिता अत्यधिक निर्धन हैं और छोटा-मोटा काम करके आजीविका चला रहे हैं. पुलिस पूरे परिवार से पूछताछ कर रही है. दोनों के घर आमने-सामने होने की वजह से पीड़ित परिजनों को संदेह भी नहीं हुआ. पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि आरोपी युवक ने कुछ ऑनलाइन लोन ले रखा था.

लोन न चुका पाने पर उसने ओसामा से दोस्ती बढ़ाई और उस दिन उसे चॉकलेट खिलाने के बहाने बुलाया. इसके बाद उसे छुपाकर अपने पास ही रखा. घटना के बाद परिजनों को कोई शक न हो लिहाजा वो परिवार के साथ मिलकर उसको खोजने का नाटक करने लगा.

अगले दिन उसने घर वालों को फोन करके 5 लाख रुपए फिरौती की डिमांड की. लेकिन, जब फिरौती की रकम नहीं मिली तो उसने बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव को अपने बिस्तर के नीचे छिपा दिया.

ये भी पढ़ेंःबनारस में मुकेश अंबानी के नाम पर साइबर ठगी; पार्टनर बनने का झांसा देकर अकाउंट से 4.49 लाख रुपए निकाले

ABOUT THE AUTHOR

...view details