ETV Bharat / state

संत प्रेमानंद महाराज की रात्रि पदयात्रा हुई बंद; भक्तों लगा झटका, सामने आई ये वजह - SAINT PREMANAND

संत प्रेमानंद महाराज अब रात्रि पदयात्रा नहीं करेंगे. आश्रम के इस फैसले से प्रेमानंद जी महाराज के भक्तों को बड़ा झटका लगा है.

ETV Bharat
संत प्रेमानंद महाराज की रात्रि पदयात्रा बंद (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 6, 2025, 7:39 PM IST

मथुरा: संत प्रेमानंद महाराज के लाखों भक्त हैं. जिन्हें यह खबर जानने के बाद निराशा हो सकती है. संत प्रेमानंद महाराज अपने भक्तों को रात्रि 2:00 में जो दर्शन देने के लिए पद यात्रा करते थे. वह अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है. यात्रा को स्थगित करने का कारण महाराज का स्वास्थ्य और बढ़ती हुई भीड़ को बताया गया है.

बता दें कि प्रेमानंद महाराज रात्रि लगभग 2:00 बजे पद यात्रा कर अपने भक्तों को दर्शन देते थे. प्रेमानंद महाराज लगभग 2 किलोमीटर पैदल चलकर अपने भक्तों को दर्शन दिया करते थे. महाराज के दर्शन करने के लिए देश के कोने-कोने से उनके अनुयायी सड़कों के दोनों ओर खड़े हो जाते थे और महाराज के दर्शन कर अपने आप को कृतज्ञ महसूस करते थे.


इसे भी पढ़ें - प्रेमानंद महाराज के गांव पहुंचते ही सुनाई देने लगती है राधा नाम की गूंज, बचपन के साथी बोले- आधी रात को छोड़ा था घर - Premanand Maharaj - PREMANAND MAHARAJ


महिलाओं ने यात्रा का किया था विरोध: दो दिन पहले प्रेमानंद महाराज के निवास स्थान से आश्रम जाने वाले रास्ते में पढ़ने वाली एक कॉलोनी की महिलाओं ने प्रेमानंद महाराज की यात्रा को लेकर विरोध किया था. महिलाओं का आरोप था कि महाराज जब पैदल पदयात्रा करते हैं इस दौरान तेज आवाज में ढोल बजाए जाते हैं, आतिशबाजी की जाती है. इससे कॉलोनी वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विरोध कर रही महिलाओं ने हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी की थी.

वहीं पद यात्रा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की जानकारी केली कुंज आश्रम ने दी. आश्रम के प्रवक्ता के मुताबिक महाराज का स्वास्थ्य ठीक नहीं है. लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

यह भी पढ़ें - प्रदीप मिश्रा के विवादित प्रवचन पर भड़के प्रेमानंद महाराज, कहा- माफी मांग लो नहीं तो सर्वनाश पक्का, मथुरा,ब्रज, वृंदावन के साधु संतों में आक्रोश - Saint angry against Pradeep Mishra - SAINT ANGRY AGAINST PRADEEP MISHRA

मथुरा: संत प्रेमानंद महाराज के लाखों भक्त हैं. जिन्हें यह खबर जानने के बाद निराशा हो सकती है. संत प्रेमानंद महाराज अपने भक्तों को रात्रि 2:00 में जो दर्शन देने के लिए पद यात्रा करते थे. वह अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है. यात्रा को स्थगित करने का कारण महाराज का स्वास्थ्य और बढ़ती हुई भीड़ को बताया गया है.

बता दें कि प्रेमानंद महाराज रात्रि लगभग 2:00 बजे पद यात्रा कर अपने भक्तों को दर्शन देते थे. प्रेमानंद महाराज लगभग 2 किलोमीटर पैदल चलकर अपने भक्तों को दर्शन दिया करते थे. महाराज के दर्शन करने के लिए देश के कोने-कोने से उनके अनुयायी सड़कों के दोनों ओर खड़े हो जाते थे और महाराज के दर्शन कर अपने आप को कृतज्ञ महसूस करते थे.


इसे भी पढ़ें - प्रेमानंद महाराज के गांव पहुंचते ही सुनाई देने लगती है राधा नाम की गूंज, बचपन के साथी बोले- आधी रात को छोड़ा था घर - Premanand Maharaj - PREMANAND MAHARAJ


महिलाओं ने यात्रा का किया था विरोध: दो दिन पहले प्रेमानंद महाराज के निवास स्थान से आश्रम जाने वाले रास्ते में पढ़ने वाली एक कॉलोनी की महिलाओं ने प्रेमानंद महाराज की यात्रा को लेकर विरोध किया था. महिलाओं का आरोप था कि महाराज जब पैदल पदयात्रा करते हैं इस दौरान तेज आवाज में ढोल बजाए जाते हैं, आतिशबाजी की जाती है. इससे कॉलोनी वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विरोध कर रही महिलाओं ने हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी की थी.

वहीं पद यात्रा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की जानकारी केली कुंज आश्रम ने दी. आश्रम के प्रवक्ता के मुताबिक महाराज का स्वास्थ्य ठीक नहीं है. लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

यह भी पढ़ें - प्रदीप मिश्रा के विवादित प्रवचन पर भड़के प्रेमानंद महाराज, कहा- माफी मांग लो नहीं तो सर्वनाश पक्का, मथुरा,ब्रज, वृंदावन के साधु संतों में आक्रोश - Saint angry against Pradeep Mishra - SAINT ANGRY AGAINST PRADEEP MISHRA

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.