मथुरा: संत प्रेमानंद महाराज के लाखों भक्त हैं. जिन्हें यह खबर जानने के बाद निराशा हो सकती है. संत प्रेमानंद महाराज अपने भक्तों को रात्रि 2:00 में जो दर्शन देने के लिए पद यात्रा करते थे. वह अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है. यात्रा को स्थगित करने का कारण महाराज का स्वास्थ्य और बढ़ती हुई भीड़ को बताया गया है.
बता दें कि प्रेमानंद महाराज रात्रि लगभग 2:00 बजे पद यात्रा कर अपने भक्तों को दर्शन देते थे. प्रेमानंद महाराज लगभग 2 किलोमीटर पैदल चलकर अपने भक्तों को दर्शन दिया करते थे. महाराज के दर्शन करने के लिए देश के कोने-कोने से उनके अनुयायी सड़कों के दोनों ओर खड़े हो जाते थे और महाराज के दर्शन कर अपने आप को कृतज्ञ महसूस करते थे.
महिलाओं ने यात्रा का किया था विरोध: दो दिन पहले प्रेमानंद महाराज के निवास स्थान से आश्रम जाने वाले रास्ते में पढ़ने वाली एक कॉलोनी की महिलाओं ने प्रेमानंद महाराज की यात्रा को लेकर विरोध किया था. महिलाओं का आरोप था कि महाराज जब पैदल पदयात्रा करते हैं इस दौरान तेज आवाज में ढोल बजाए जाते हैं, आतिशबाजी की जाती है. इससे कॉलोनी वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विरोध कर रही महिलाओं ने हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी की थी.
वहीं पद यात्रा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की जानकारी केली कुंज आश्रम ने दी. आश्रम के प्रवक्ता के मुताबिक महाराज का स्वास्थ्य ठीक नहीं है. लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.