उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खेलते-खेलते सीवर टैंक में गिर गया बच्चा, रात भर खोजते रहे घरवाले, अगले दिन मिली लाश - बलरामपुर बच्चा मौत

जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दोस्तों के साथ खेल रहा 7 साल का बच्चा मंगलवार शाम सीवर टैंक में गिर गया. जब उसके लौटने में काफी देर हो गई तो परिवार के लोग खोजने निकले.

ि्
ि्

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 21, 2024, 10:48 PM IST

सीवर टैंक में गिरकर बच्चे की चली गई जान.

बलरामपुर : जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दोस्तों के साथ खेल रहा 7 साल का बच्चा मंगलवार शाम सीवर टैंक में गिर गया. जब उसके लौटने में काफी देर हो गई तो परिवार के लोग खोजने निकले. अगले दिन दोपहर में साथी बच्चों ने बताया कि उसे आखिरी बार कहां देखा था. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि बच्चा सीवर टैंक में गिर गया था. जब बच्चे को निकाला गया तो उसकी मौत हो चुकी थी. इस मामले में व्यावसायिक कॉम्पलेक्स की भी लापरवाही सामने आई है.

बताया जाता है कि मोहल्ला गोविंदबाग निवासी मोहम्मद रईश का पुत्र अहद (7) मंगलवार शाम खेलते-खेलते लापता हो गया था. देर रात तक उसके घर न आने पर परिवार वालों ने बच्चे की तलाश शुरू की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. बुधवार को बच्चे के गायब होने की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद बच्चे की तलाश की जाने लगी. आसपास के कई सीसीटीवी खंगाले गए. इसी दौरान एक सीसीटीवी में बच्चा पास के व्यावसायिक कॉम्पलेक्स के सीवर टैंक में गिरता दिखाई दिया.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टैंक में बच्चे की तलाश की गई तो उसका शव मिला. पुलिस ने मोहल्लेवालों की मदद से शव निकाला. बताया जा रहा है कि सीवर टैंक का ढक्कन पिछले कई महीनों से टूटा हुआ था, लेकिन किसी ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ. पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. मामले की जांच कराई जा रही है. लापरवाही मिलने पर आगे कार्यवाही की जाएगी. वहीं इस घटना के बाद बच्चे के परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलने पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि देवेंद्र प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचकर सीवर टैंक के टूटे ढक्कन को तत्काल बनवाने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें : एसडीएम की गाड़ी ने बाइक सवार युवक को रौंदा, सभी जीप छोड़कर भागे

यह भी पढ़ें : तेज रफ्तार ट्रक ने फार्मासिस्ट और बस ने महिला को कुचला, एक युवक की हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details