नई दिल्ली:दिल्ली के तिलक नगर स्थित मॉल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें तीन साल के बच्चे की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, घटना तब हुई जब महिला अपने परिवार के साथ मॉल में मूवी देखने आई थी. घटना के समय परिवार के अन्य सदस्य मॉल में टिकट खरीदने में व्यस्त थे, जबकि बच्चा (करीब 3 वर्ष) मॉल के एस्केलेटर के पास खेल रहा था.
इस दौरान मासूम एस्केलेटर के पास स्थित हैंडरेल के पास गया और खेलते हुए अचानक उससे गिर गया. इससे बच्चे को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उसे तुरंत दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया. हालांकि वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मॉल की तरफ से पुलिस को सूचित किया गया, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, यह एक हादसा मालूम हो रहा है, जिसमें बच्चे की सुरक्षा को लेकर कोई चूक हो सकती है. स्थानीय पुलिस इस मामले में जांच करने में जुट गई है.