नई दिल्ली: राऊज एवेन्यू कोर्ट ने मकोका के मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के उत्तम नगर से विधायक नरेश बाल्यान की जमानत याचिका खारिज कर दिया. स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने ये आदेश दिया है. इससे पहले कोर्ट ने 9 जनवरी को जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था. साथ ही कोर्ट ने 9 जनवरी को ही नरेश बाल्यान समेत तीन आरोपियों की न्यायिक हिरासत 1 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया था. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की चार्जशीट पर 22 जनवरी को सुनवाई करने का आदेश दिया है.
नरेश बाल्यान की जमानत याचिका का विरोध: दिल्ली पुलिस ने नरेश बाल्यान की जमानत याचिका का विरोध करते हुए कपिल सांगवान उर्फ नंदू के साथ अपने संबंधों का खुलासा किया. दिल्ली पुलिस ने कहा था कि सह-आरोपियों के इकबालिया बयानों का हवाला देते हुए कहा कि नरेश बाल्यान नंदू के संगठित अपराध सिंडिकेट में एक मददगार और साजिशकर्ता है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि नरेश बाल्यान ने सिंडिकेट के एक सदस्य को पैसे भी मुहैया कराए थे.
मकोका मामले में चार्जशीट: दिल्ली पुलिस ने 4 जनवरी को मकोका से जुड़े मामले में पहला चार्जशीट दाखिल किया था. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी रितिक पीटर के खिलाफ मकोका की धारा 3 के तहत लगभग 300 पेजों की चार्जशीट दाखिल किया है. वहीं, कोर्ट ने 21 दिसंबर 2023 को बाल्यान की जमानत याचिका पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था.
Rouse Avenue Court in Delhi dismisses the bail application of AAP MLA Naresh Balyan in MCOCA case.
— ANI (@ANI) January 15, 2025
He is in judicial custody after his arrest on December 4 in an MCOCA case linked to gangster Kapila Sangwan alias Nandu.
नरेश बाल्यान पर जबरन वसूली का आरोप: बता दें कि 4 दिसंबर को वसूली के मामले में नरेश बाल्यान को जमानत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने मकोका के मामले में गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस ने वसूली के मामले में नरेश बाल्यान को 30 नवंबर की रात में गिरफ्तार किया था. इससे पहले बीजेपी ने नरेश बाल्यान का एक ऑडियो क्लिप जारी किया था, जिसमें गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू और बाल्यान के बीच बातचीत थी. इस ऑडियो क्लिप को शेयर करते हुए बीजेपी ने नरेश बाल्यान पर वसूली का आरोप लगाया था. इसी ऑडियो क्लिप के आने के बाद नरेश बाल्यान को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के लिए बुलाया था. पूछताछ के बाद नरेश बाल्यान को गिरफ्तार कर लिया गया था.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, नरेश बालियान और गैंगस्टर के बीच बातचीत का ये मामला 2023 का है. इसे लेकर 2023 में एफआईआर दर्ज करायी गई थी. कपिल सांगवान एक कुख्यात गैंगस्टर है, जो फिलहाल ब्रिटेन में रह रहा है. कपिल सांगवान पिछले पांच वर्षों से ब्रिटेन में है. कपिल सांगवान और नरेश बालियान दोनों दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले हैं. कपिल सांगवान हरियाणा के नफे सिंह हत्याकांड का भी मास्टरमाइंड है. कपिल सांगवान को बल्लू पहलवान और बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या का भी मास्टरमाइंड माना जाता है. बता दें कि नरेश बालियान 2015 से उत्तम नगर विधानसभा सीट से आप के विधायक हैं.
ये भी पढ़ें: