देहरादून: खाद्य पदार्थों में मिलावट खोरी को लेकर मंगलवार 27 अगस्त को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने उत्तराखंड सचिवालय देहरादून में अधिकारियों संग बैठक की. इस दौरान सामने आया है कि यूपी की सीमा से लगे उत्तराखंड के जिलों में खाद्य पदार्थों में मिलावट के मामले सबसे ज्यादा सामने आते है. इसीलिए मिलावटी दुध समेत अन्य खाद्य पदार्थों पर लगाम लगाने के लिए यूपी और उत्तराखंड की सीमा पर सयुंक्त निगरानी और प्रवर्तन कार्य संचालित किया जाए. इसके लिए उत्तराखंड शासन की तरफ से यूपी को पत्र भी भेजा गया है.
खाद्य सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक: साथ ही मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर देहरादून में फूड टेस्टिंग लैब संचालन के लिए दो महीने डेडलाइन दी है. दरअसल, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मंगलवार को सचिवालय में खाद्य सुरक्षा को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने खाद्य सुरक्षा से संबंधित न्याय निर्णयन के लिए दायर वादों के निस्तारण मामले पर न्याय निर्णायक अधिकारी/जिलाधिकारी/एडीएम को वादों की त्वरित सुनवाई के निर्देश दिए हैं.
साथ ही कहा कि तय समय पर वादों का निस्तारण न होने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाही की जाएगी. इसको लेकर सीएस ने जिलाधिकारियों को पत्र भी भेजा. सीएस ने सुरक्षित भोजन और स्वस्थ्य आहार पर गठित राज्य स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक में खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम- 2006, नियम 2011 की धारा 68 के तहत न्याय निर्णयन के लिए दायर वादों के विलम्ब से निस्तारण के बावजूद बढ़ती वादों की संख्या और इस कारण प्रवर्तन कार्यो पर पड़ रहे असर को लेकर स्वास्थ्य, शिक्षा, खाद्य आपूर्ति और पुलिस विभाग से रिपोर्ट तलब की.
त्यौहारों के दौरान विशेष अभियान चलाने का निर्देश: इसके साथ ही त्यौहारों के दौरान विशेष अभियान संचालित कर दुग्ध, मिठाई और अन्य खाद्य उत्पादों की टेस्टिंग और मिलावटी कार्यों में शामिल दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाही के भी निर्देश दिए. बैठक के दौरान सीएस राधा रतूड़ी ने अधिकारियों को देहरादून में गढ़वाल मंडल की फूड टेस्टिंग लैब के संचालन को शुरू करने के लिए 2 माह की डेडलाइन दी.
बता दें कि गढ़वाल मंडल की फूड टेस्टिंग लैब का काम चल रहा है. इस लैब के लिए 13 पदों की स्वीकृति दे दी गई है. इस सम्बन्ध में 23 करोड़ का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा जा चुका है, शुरुवात में इस लैब की क्षमता 5000 सैम्पलिंग टेस्ट की होगी. इसके साथ ही मुख्य सचिव ने रूद्रपुर में अल्ट्रा मॉडर्न माइक्रोबायोलॉजी का फूड लैब की स्थापना और लैब में लेटेस्ट उपकरण लाने संबंधित कार्रवाही को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.