लखनऊ :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिवस पर बधाई दी और उन्हें सच्चे अर्थों में भारत के 'अमृतकाल का सारथी' करार दिया है. मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा है '140 करोड़ देशवासियों के जीवन को सुखमय बनाने के लिए अविराम साधनारत, विश्व के सबसे लोकप्रिय राजनेता, 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के स्वप्न दृष्टा, हम सभी के मार्गदर्शक, यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हृदयतल से बधाई.
मुख्यमंत्री ने लिखा है कि नेशन फर्स्ट की पावन भावना से ओतप्रोत, अंत्योदय के प्रण और 'विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत' के लक्ष्य की सिद्धि को समर्पित आपके जीवन का हर क्षण हमारे लिए प्रेरणा है. आपके अभिभावकत्व में वंचित को वरीयता प्राप्त हुई है. देश आज दुनिया का ग्रोथ इंजन बनाने की दिशा में गतिशील है. हमारा लोकतंत्र दिनों दिन मजबूत हो रहा है. आप सच्चे अर्थों में भारत के 'अमृतकाल के सारथी' है.'
'एक्स' पर आगे लिखा गया है '25 करोड़ प्रदेशवासियों की ओर से प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि आपको उत्तम स्वास्थ्य तथा सुदीर्घ जीवन की प्राप्ति हो और हम सभी को सदैव आपका मार्गदर्शन प्राप्त होता रहे.' एक अन्य सोशल मीडिया संदेश में सीएम योगी ने कहा है कि 'एनडीए सरकार 3.0 के प्रथम 100 दिवस के रोडमैप को 'स्पीड, स्केल और रिफ्लेक्शन' के मंत्र से रियल्टी में परिवर्तित कर 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करने, 9.3 करोड़ किसानों को ₹20,000 करोड़ की पीएम किसान सम्मान निधि वितरण करने, 11 लाख नई लखपति दीदियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर महिला सशक्तिकरण करने, 12 नई इंडस्ट्रियल सिटी बनाने का फैसला कर करोड़ों युवाओं के लिए रोजगार सृजन करने, 15 से ज्यादा नई मेड इन इंडिया सेमी हाई स्पीड 'वंदे भारत ट्रेन' लॉन्च करने, ₹15 लाख करोड़ की विकास परियोजनाओं को मंजूरी देकर जनकल्याण एवं विकास की नई कसौटी के निर्माता देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की अनंत बधाई एवं शुभकामनाएं. प्रभु श्री राम की कृपा से आपको दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य प्राप्त हो.
यह भी पढ़ें : भारत जलवायु लक्ष्यों को समय से पहले हासिल करने वाला एकमात्र जी-20 देश: प्रधानमंत्री मोदी - Prime Minister Modi
यह भी पढ़ें : पोलैंड और यूक्रेन की ऐतिहासिक यात्रा पर पीएम मोदी हुए रवाना, जानिए क्या है एजेंडा? - PM Modi visit to Poland and Ukraine