बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीएम नीतीश ने दरगाह हजरत शाह की मजार पर की चादरपोशी, मांगी प्रदेश के खुशहाली की दुआ - CM offered chadar at shrine - CM OFFERED CHADAR AT SHRINE

Nitish Kumar: राजधानी पटना के नेहरू पथ पर दरगाह हजरत शाह जलाल शहीद के मजार पर चादरपोशी करने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे. इस दौरान उनके साथ कई मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 22, 2024, 9:37 PM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को नेहरू पथ स्थित दरगाह हजरत शाह जलाल शहीद रहमतुल्लाह अलैह के मजार पर हाजिरी दी. उन्होंने बड़े अदब ओ एहतराम के साथ दरगाह हजरत शाह जलाल शहीद रहमतुल्लाह अलैह के मजार पर चादरपोशी की तथा अकीदत के फूल पेश किए.

प्रदेश के सुख शांति की मांगी दुआ: इस अवसर पर इमाम मौलाना ने मुख्यमंत्री को राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए दुआ कराई. मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों के बीच आपसी मेल-जोल, भाईचारा और सद्भाव के रिश्तों को मजबूत किए जाने की भी दुआ की.

पटना में दरगाह पहुंचे नीतीश कुमार (ETV Bharat)

पुष्प गुच्छ भेंटकर सीएम को किया गया स्वागत:दरगाह हजरत शाह जलाल शहीद रहमतुल्लाह अलैह के प्रबंधन समिति की तरफ से मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया गया. वहीं, इस अवसर पर ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो जमा खान भी मौजूद थे.

सीएम नीतीश ने की चारपोशी: वहीं, बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन मो इर्शादुल्लाह, बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन मो अफजल अब्बास, मजार शरीफ प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मेजर इकबाल हैदर खान, मजार शरीफ प्रबंधन समिति के सचिव मो तहसीन नदीम सहित बड़ी संख्या में सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता एवं अकीदतमंद उपस्थित थे.

'हर साल चारदपोशी करने आते हैं सीएम': वहीं, इस पर दरगाह हजरत शाह जलाल शहीद रहमतुल्लाह अलैह के मजार पर इमाम मौलाना अजमतुल्लाह रहमानी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर साल चादरपोशी करने आते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए दुआ पढ़ी. सबने दुआ पढ़ने के बाद आमीन कहा. बता दें कि दो दिन पहले शुक्रवार को सहरसा में नवनिर्मित 'आदि शक्ति मां विषहरी' के भव्य मंदिर का जीर्णोद्धार के बाद उद्घाटन किये. इस दौरान उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की.

ये भी पढ़ें-

CM नीतीश ने मनेर शरीफ दरगाह पहुंचकर की चादरपोशी, तीन दिवसीय मेले के आयोजन का लिया जायजा

Eid e Milad Un Nabi: फुलवारी शरीफ खानकाह ए मुजीबिया में सालाना उर्स, CM ने की चादरपोशी

Munger News: जमालशाह दरगाह पर श्रद्धालुओं ने चादरपोशी कर मांगी अमन-चैन की दुआ

ABOUT THE AUTHOR

...view details