झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने भरी हुंकार, कहा- आदिवासियों को ठगती आई है भाजपा - LOK SABHA ELECTION 2024

Chief Minister in Seraikela. सरायकेला में सीएम चंपाई सोरेन ने जमकर हुंकार भरी. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी निशाना साधा. वो सिंहभूम प्रत्याशी जोबा मांझी के लिए लोगों से वोट मांग रहे थे.

Chief Minister Champai Soren targeted BJP in election rally in Seraikela
चुनावी जनसभा में मौजूद सीएम चंपाई सोरेन समेत अन्य नेता (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 10, 2024, 8:41 AM IST

पत्रकारों से बात करते हुए सीएम चंपाई सोरेन (ETV BHARAT)

सरायकेला: भारतीय जनता पार्टी ने 10 सालों के शासन काल में लोगों को ठगने का काम किया है. 15 लाख की जुमलेबाजी, 2 करोड़ नौकरियां समेत कई झूठे वादे कर राज्य के लोगों को छला गया है. भारतीय जनता पार्टी बहरूपिया पार्टी है, यह कहना है झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का.

झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने सरायकेला जिले के राजनगर में इंडिया गठबंधन के झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी जोबा मांझी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री के साथ मंच पर प्रत्याशी जोबा मांझी, मंत्री बन्ना गुप्ता, दीपक बिरुआ, विधायक सुखराम उरांव, जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा मुख्य रूप से मौजूद थे. कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री का पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा गर्म जोशी से स्वागत किया गया.

वोट अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. चंपाई सोरेन ने कहा कि बहुरूपिया पार्टी अच्छे दिन जैसे लुभावने वादे कर आदिवासियों को ठगती आई है. आरक्षण कानून को खत्म कर पूंजीवादी व्यवस्था को बढ़ावा देने की योजना है. मोदी सरकार आने वाले दिनों में सारंडा जंगल को पूंजीपतियों के हाथों बेच डालेगी. आदिवासी -मूलवासियों की परंपराओं को तहस-नहस कर कोल्हान के गौरवशाली इतिहास को मिटाने की योजना है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने 100 यूनिट मुफ्त बिजली योजना को बढ़ाकर 125 तक किया है. जिसका लाभ वर्तमान में झारखंड के 30 लाख से भी अधिक उपभोक्ताओं को मिल रहा है. मंच से चंपाई सोरेन ने घोषणा की कि जून महीने से मुफ्त बिजली राज्य में देने के योजना की शुरुआत की जाएगी.

हेमंत सोरेन को जेल में डाला, जल, जंगल और जमीन पर है नजर: जोबा

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए झामुमो प्रत्याशी जोबा मांझी ने कहा कि मोदी सरकार ने हमारे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल में डालने की साजिश की है. अब उनकी नजर झारखंड के आदिवासी मूलवासियों के जल, जंगल, जमीन पर है. ऐसी तानाशाह सरकार को हमें शपथ लेकर उखाड़ फेंकना हैय जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि यह विचारों की लड़ाई है, जिस भारतीय संविधान को पूरा विश्व पूजता है, उसे बदलकर यह देश की शासन व्यवस्था पूंजीपतियों के हाथ में सौंपना चाहते हैं. आज हमारे लिए यह एक बड़ी चुनौती है. जनसभा को मंत्री दीपक बिरुआ समेत झामुमो के अन्य नेताओं ने भी संबोधित कियाय इस मौके पर कई लोगों ने झामुमो का दामन थामा.

ये भी पढ़ेंः

सीएम चंपाई सोरेन ने जोबा मांझी के लिए किया प्रचार, भारतीय जनता पार्टी पर साधा निशाना

संविधान को बचाना है तो भाजपा की तानाशाही सरकार को रोकना होगा : सीएम चंपाई सोरेन

चतरा में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेनः केएन त्रिपाठी के नामांकन में हुए शामिल, कहा- ये संविधान की रक्षा करने की लड़ाई है

ABOUT THE AUTHOR

...view details