जयपुर:मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रकृति बचाने के लिए बदलाव की शुरुआत स्वयं से करने का संदेश दिया. उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए साइकिल चलाने पर जोर दिया और कहा कि साइकिल चलाना न केवल पर्यावरण के लिए बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है. उन्होंने कहा कि बढ़ता प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन और संसाधनों का अंधाधुंध दोहन हमारी धरती को दिन-प्रतिदिन कमजोर बना रहा है. ऐसे में हम सभी का कर्तव्य है कि मिलकर सार्थक प्रयास करें.
इस मौके पर सीएम भजनलाल ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण हम सबका सामूहिक दायित्व है. हम अपने व्यक्तिगत जीवन में भी वाहन से प्रदूषण फैलाते हैं तो ऐसे में यह हमारी जिम्मेदारी है कि इसकी क्षतिपूर्ति करने के लिए हम अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाएं. पर्यावरण संरक्षण के लिए सदैव तत्पर रहें. इस अवसर पर सीएम ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं. साथ ही हमें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी करते हैं. इनसे हम शारीरिक रूप से तो स्वस्थ रहते ही हैं. हमारा मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है.