राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राइजिंग राजस्थान : मुख्यमंत्री ने लिए 10 नव संकल्प, जानें कौन से संकल्पों के साथ हो रही है ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट - RISING RAJASTHAN

राइजिंग राजस्थान को सफल बनाने और प्रदेश को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दस नव संकल्प लिए हैं.

मुख्यमंत्री ने लिए 10 नव संकल्प
मुख्यमंत्री ने लिए 10 नव संकल्प (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 7, 2024, 8:00 PM IST

Updated : Dec 7, 2024, 8:05 PM IST

जयपुर : राइजिंग राजस्थान समिट के माध्यम से राज्य में औद्योगिक परिदृश्य को एक नई दिशा मिले, इस उद्देश्य के साथ प्रदेश में 9 से 11 दिसम्बर तक राइजिंग राजस्थान ग्लोबल निवेश समिट आयोजित होने जा रही है. राज्य सरकार प्रदेश की आर्थिक उन्नति के संकल्प को पूरा करने के लिए जुटी हुई है. इसी कड़ी में राइजिंग राजस्थान के सफल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दस दिन तक अलग-अलग दस संकल्प लिए हैं. 28 नवंबर से शुरू हुए संकल्प दिवस में सीएम भजन लाल ने 10 दिनों तक प्रत्येक दिन एक नया संकल्प लिया.

पहला संकल्प : ‘राइजिंग राजस्थान‘ समिट उद्घाटन दिवस पूरी तरह से सौर ऊर्जा से संचालित होगा-मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पहला संकल्प लेते हुए कहा था कि राइजिंग राजस्थान समिट का उद्घाटन दिवस पूरी तरह से सौर ऊर्जा से संचालित होगा. यह समिट सूरज की ताकत से प्रदेश के विकास में नया सवेरा लाएगा. उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि प्रदेश में निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा दिया जाए. राज्य सरकार की अनुकूल निवेश नीतियों से राजस्थान अक्षय ऊर्जा में निवेशकों की पसंद बना हुआ है और आज राजस्थान भारत में अक्षय ऊर्जा उत्पादन में पहले स्थान पर है. हम प्रदेश को 2027 तक ऊर्जा उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लक्ष्य के साथ काम कर रहे हैं. इन संकल्पों के माध्यम से अगले 5 वर्षों में प्रदेश को 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाया जाएगा.

दूसरा संकल्प- परंपरागत हस्तशिल्प प्रदर्शित करेंगे :मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दूसरा संकल्प लेते हुए कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट में हमारे परंपरागत हस्तशिल्प दुनिया को हमारी समृद्ध संस्कृति का परिचय देंगे और प्रदेश की गौरवशाली संस्कृति को प्रदर्शित करेंगे.

तीसरा संकल्प- मिलेट फूड्स (मोटा अनाज) को बढ़ावा दिया जाएगा : मुख्यमंत्री ने कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर प्रदेश को निवेश में अग्रणी बनाने के साथ ही प्रदेश की कला और संस्कृति को नई पहचान दिलाना है. राजस्थान मोटे अनाज के उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी राज्य है और यह स्वास्थ्य के लिहाज से गुणकारी भी होता है. इसी दिशा में स्वाद और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने की दृष्टि से राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट में मिलेट फूड को शामिल किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-निवेशकों का 'कुंभ' राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट नौ दिसंबर से, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन, कई केंद्रीय मंत्री भी होंगे शामिल

चौथा संकल्प- विद्यार्थियों को मिलेगा ग्लोबल एक्सपोजर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने चौथा संकल्प लेते हुए कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट में प्रदेश के 350 विद्यार्थी स्वयंसेवकों को ग्लोबल एक्सपोजर प्रदान कर सशक्त बनाया जाएगा. सीएम ने कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट का उद्देश्य है कि राजस्थान की युवा शक्ति के कौशल, कार्यकुशलता को दिशा प्रदान कर प्रदेश के सर्वांगीण विकास की यात्रा में उनका भी योगदान सुनिश्चित किया जाए.

पांचवां संकल्प- न्यूनतम होगा प्लास्टिक का उपयोग : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पांचवां संकल्प लेते हुए राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करने का निश्चय किया है.

छठा संकल्प- प्रदेश के दिव्यांग बच्चों की कला और कुशलता को मिलेगा उचित सम्मान : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने छठा संकल्प लेते हुए कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट में प्रदेश के दिव्यांग बच्चों की कला और उनकी कुशलता को उचित सम्मान मिलेगा और उनके हुनर का प्रदर्शन इस समिट का प्रमुख आकर्षण बनेगा.

सातवां संकल्प- दिखेगी प्रदेश की कला एवं संस्कृति : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सातवां संकल्प लेते हुए कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट में प्रदेश की अनूठी कला एवं संस्कृति का प्रदर्शन किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-राजस्थान में विकास का नया सूरज ! राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट का काउंटडाउन शुरू, 9 दिसंबर को पीएम करेंगे उद्घाटन

आठवां संकल्प- प्रत्येक जिले के विशिष्ट उत्पादों को मिलेगी पहचान : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आठवां संकल्प लेते हुए कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट में प्रदेश के हर जिले के विशिष्ट उत्पादों को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने के लिए उपहार स्वरूप दिया जाएगा.

नौवां संकल्प- वेस्ट सेग्रीगेशन के जरिए ग्रीन राजस्थान की ओर बढ़ाएंगे कदम : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा नौवां संकल्प लेते हुए कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट के आयोजन में उत्पन्न अपशिष्टों का पृथक्करण और निपटान करके स्वच्छ और हरित राजस्थान की ओर कदम बढ़ाया जाएगा. इस आयोजन में विकास, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का अद्भुत सामंजस्य दिखाई देगा.

दसवां संकल्प- प्रदेश में रोजगार के अवसर सृजित होंगे : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दसवां संकल्प लेते हुए कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट में प्रदेश के आर्थिक विकास को गति प्रदान करने के साथ ही रोजगार के अवसर भी सृजित किए जाएंगे. इस समिट में भी राजस्थान की महत्वपूर्ण वर्कफोर्स के हजारों लोग शामिल होंगे.

Last Updated : Dec 7, 2024, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details