मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'ज्यादा उड़ो नहीं वरना जान से हाथ धो बैठोगे', सांसद विवेक साहू को पाकिस्तान से आया धमकी भरा कॉल

छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू को मिली जानसे मारने की धमकी. फोन कॉल पाकिस्तान से आना बताया जा रहा है.

Vivek Bunty Sahu received threat call
सांसद विवेक साहू को पाकिस्तान से आया धमकी भरा कॉल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 9 hours ago

छिंदवाड़ा: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को चुनाव हराकर कांग्रेस का किला भेदने वाले विवेक बंटी साहू को पाकिस्तान से धमकी भरा फोन कॉल आया है. जिसमें कहा गया है कि अगर ज्यादा सक्रियता दिखाई तो तुम्हें जान से मार दिया जाएगा. सांसद ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

पाकिस्तान से आया कॉल सांसद को कहा ज्यादा उड़ रहे हो
छिंदवाड़ा सांसद विवेक साहू ने बताया कि, ''3:30 बजे उन्हें एक अनजान नंबर से फोन आया. जिसमें पहले उनके साथ गाली गलौज की गई और कहा गया कि चुनाव जीतने के बाद बहुत ज्यादा सक्रियता दिखा रहे हो. ज्यादा राजनीति में उड़ने की जरूरत नहीं है, नहीं तो जान से हाथ धो बैठोगे.'' हालांकि इस काल के बाद सांसद विवेक बंटी साहू ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के माध्यम से कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

विवेक बंटी साहू ने थाने में की शिकायत (ETV Bharat)

कोतवाली थाने में शिकायत, टीआई बोले-पाकिस्तान का है कोड
सांसद विवेक बंटी साहू को जान से मारने की धमकी के बाद भाजपा नेता अरविंद राजपूत ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में कोतवाली थाना टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि, ''शिकायत में जो अनजान नंबर का जिक्र किया गया है उसका कोड पाकिस्तान का बताया जा रहा है. इस मामले में साइबर सेल के माध्यम से जांच की जा रही है कि फोन कहां से आया है और किसने किया है.''

स्वास्थ्य शिविरों में शिरकत कर रहे विवेक बंटी साहू (ETV Bharat)

Also Read:

पंजाब के विधायक बने संजय पाठक! रातों रात बदल गया विधानसभा क्षेत्र, जानिये माजरा

छिंदवाड़ा सांसद विवेक साहू की पत्नी ने कराया मुंडन, पति की जीत के लिए मांगी थी मन्नत, सामने आई ये तस्वीर

लगातार स्वास्थ्य शिविरों में शिरकत कर रहे हैं सांसद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से लेकर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी के जन्मदिन पर 100 दिनों तक छिंदवाड़ा जिले के ग्रामीण इलाकों में अलग-अलग स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. जहां स्वास्थ्य शिविरों में सांसद विवेक बंटी साहू शिरकत कर रहे हैं. इसके अलावा वे कई बार केंद्रीय मंत्री सहित प्रदेश के नेताओं से छिंदवाड़ा के विकास के लिए चर्चा करने भी पहुंचते हैं. इन सब बातों को लेकर धमकी मिलने की आशंका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details