मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लग्जरी होटल को मात देती आदिवासियों की खातिरदारी, सुकून के पल बिताना हो तो चले आएं मध्य प्रदेश के होम स्टे - SAVARWANI VILLAGE HOME STAY

छिंदवाड़ा के एक गांव ने टूरिज्म के क्षेत्र में दुनिया में अलग पहचान बनाई है. सावरवानी गांव में बना होमस्टे को मॉडल बनाया गया है. इसी की तरह देशभर में होमस्टे बनाए जाने की कवायद शुरु हो गई है.

chhindwara VILLAGE MODEL HOME STAY
सावरवानी गांव में बना होमस्टे (ETV Bharat Graphics)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 10, 2024, 10:15 AM IST

Updated : Aug 10, 2024, 10:21 AM IST

छिंदवाड़ा: लग्जरी होटल को छोड़कर मध्य प्रदेश के आदिवासियों की खातिरदारी और मेहमान नवाजी का अब पूरा देश दीवाना हो रहा है. इसका नजारा मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के गांव सावरवानी में बने होमस्टे में देखने को मिल रहा है. होम स्टे में दी जा रही सुविधाओं और संस्कृति को देश के दूसरे इलाकों में भी विकसित करने के लिए सावरवानी गांव में बने होमस्टे को मॉडल बनाया गया है.

सावरवानी गांव में मिलेंगे सुकून के पल (ETV Bharat)

दूसरे राज्यों में भी डेवलप किए जाएंगे ऐसे ही होमस्टे
मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा विकसित किए जा रहे छिंदवाड़ा के पर्यटन ग्राम सावरवानी ने एक और खिताब अपने नाम कर लिया है. यहां के होम स्टे को टूरिज्म बोर्ड ने मॉडल बनाया है. अब देश के दूसरे राज्यों और प्रदेश के जिलों में बनने वाले होम स्टे के संचालक सावरवानी में बने होम स्टे और यहां टूरिस्टों को दी जा रही सुविधाओं को देखने आ रहे हैं. लग्जरी होटल से अलग प्राकृतिक की गोद के बीच परंपरा और संस्कृति के अनुसार की जाने वाली मेहमान नवाजी लोगों को काफी पसंद आ रही है, इसलिए अब देश के दूसरे राज्यों में होम स्टे को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा प्रयास किया जा रहे हैं.

देश के होम स्टे के संचालक ग्राम सावरवानी पहुंचे (ETV Bharat)

छग और तेलंगाना के दल ने किया विजिट
देश के दो राज्यों छत्तीसगढ़ और तेलांगना से आए होम स्टे के संचालक कुछ दिन पहले ही में पर्यटन ग्राम सावरवानी का विजिट करके जा चुके हैं. धूसावानी के होम स्टे संचालक तीन दिवसीय प्रशिक्षण पर सावरवानी पहुंचे हैं. सहयोगी संस्था सतपुड़ा सेल्फ रिलायंट फॉर्मर के साथ रिस्पांसिबल ग्राम अंचल पर्यटन जागरूकता समिति धूसावानी के सदस्यों ने सावरवानी में चल रही एक्टिविटी देखी और यहां रुके पर्यटकों से बातचीत की. अब तक खरगौन, छतरपुर, बालाघाट, बैतूल, नर्मदापुरम व अन्य जिलों से कई एक्सपोज़र दल सावरवानी की तीन-तीन दिन की विजिट कर चुके हैं और यहां बने होम स्टे, पर्यटकों को दिए जाने वाले भोजन, सुविधाओं और दूसरी एक्टिविटी को देख चुके हैं. अब यह दल अपने गांव में बनने वाले होम स्टे को सावरवानी मॉडल जैसा बनाएंगे, ताकि प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिले और पर्यटक स्वयं को सुरक्षित भी महसूस करे.

लग्जरी होटल से भी अच्छी है आदिवासियों की खातिरदारी (ETV Bharat)

Also Read:

इस आदिवासी गांव के होम स्टे देशभर में हैं खास, फाइव लीफ रेटिंग में मिला पहला स्थान, सुकून की तलाश में आते हैं टूरिस्ट

Mini Brazil In India: इस कोच ने आदिवासी गांव को बनाया 'मिनी ब्राजील', PM मोदी ने 'मन की बात' में बांधे तारीफों के पुल

जमीन से 3000 हजार फीट नीचे बसी है अनोखी दुनिया 'पातालकोट', यहां मतदान कराना प्रशासन के लिए चुनौती से कम नहीं

टूरिस्टों से गुलजार हो रहा सावरवानी किया जा रहे कई काम
जिला पुरातत्व, पर्यटन व संस्कृति परिषद के नोडल अधिकारी बलराम राजपूत ने बताया कि, "कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में पर्यटन ग्राम सावरवानी में कई विकास काम चल रहें हैं. गांव में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इस पर खास फोकस किया गया है. पर्यटकों को कई एक्टिविटी से जोड़ा जा रहा है. मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड, जिला प्रशासन, विलेज वेज संस्था और पर्यटन विकास समिति सावरवानी के सामूहिक प्रयासों से अब एक भी दिन ऐसा नहीं जाता जब देश या विदेश के पर्यटक सावरवानी में न हों. सावरवानी में कभी एक-कभी दो-चार और कभी पूरे होम स्टे पर्यटकों से गुलजार रहते हैं.''

होमस्टे में संस्कृति की झलक (ETV Bharat)

सावरवानी होम स्टे को मिल चुका है अंतरार्ष्ट्रीय अवार्ड
सावरवानी के होम स्टे को अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी अवार्ड मिल चुका है. 2023 में इसे विश्व स्तर पर इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म (आईसीआरटी) के रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म अवॉर्ड्स के लिए चुना गया था.

Last Updated : Aug 10, 2024, 10:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details