मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कड़ी धूप में गेहूं काटती नजर आईं करोड़ों की मालकिन, सांसद पत्नी प्रिया नाथ का अनोखा प्रचार - priyanath cutting wheat in field

Priya Nath Cutting Wheat In Field: लोकसभा चुनाव के लिए पार्टियां चुनाव प्रचार में जोड़-तोड़ से जुट गईं हैं. ऐसे में महज प्रत्याशी ही नहीं बल्कि उनके परिजन भी प्रचार करते नजर आ रहे हैं. छिंदवाड़ा में करोड़ों की मालकिन व नकुलनाथ की पत्नी प्रिया नाथ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Priya Nath cutting Wheat in field
कड़ी धूप में गेहूं काटती नजर आईं करोड़ों की मालकिन

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 13, 2024, 3:53 PM IST

कड़ी धूप में गेहूं काटती नजर आईं करोड़ों की मालकिन

छिंदवाड़ा। कहते हैं लोकतंत्र में जनता ही सब कुछ होती है. ऐसे ही नजारे चुनाव प्रचार के दौरान खूब देखने मिलते हैं. नेता अपने मतदाताओं को लुभाने के लिए कई तरह उपक्रम करते हैं. कोई शौचालय साफ करता है, कोई नदी-नाला तो कई होटल और ढाबे पर चाय-पकोड़े बनाते नजर आता है. लोकसभा चुनाव भी कुछ ही दिनों में होने वाले हैं. इससे पहले चुनाव प्रचार के दौरान ऐसा ही नजारा फिर देखने मिला. इस बार का यह वीडियो कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा और पूर्व सीएम की बहू का है. जो भरी दोपहरी में गेहूं काटते नजर आ रही हैं.

गेहूं काटते नजर आईं करोड़ों की मालकिन व सांसद पत्नी

बता दें 4 करोड़ रुपए सालाना कमाने वाली देश के अमीर सांसद नकुलनाथ की पत्नी प्रिया नाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें वे पांढुर्णा विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान खेतों में गेहूं काटने वाले किसानों के पास वोट मांगने पहुंची. उनसे बात करने के बाद थोड़ी ही देर में प्रिया नाथ ने खुद के हाथों में हसिया ले लिया और गेहूं काटना शुरु कर दिया. इस चिलचिलाती धूप में प्रिया नाथ खेतों में गेहूं काटते नजर आईं.

चिलचिलाती धूप में गेहूं काटतीं प्रिया नाथ

नकुलनाथ की पत्नी प्रिया नाथ की क्या है कमाई

2019 में चुनाव आयोग में दिए गए सांसद नकुलनाथ के हलफनामे में दिखाया गया है कि, उनकी पत्नी प्रिया नाथ करीब 230 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन हैं. उनकी 4 करोड़ रुपए से ज्यादा सालाना की कमाई है, लेकिन इस समय चुनाव सिर पर है, लिहाजा जनता को लुभाने के लिए नेताओं और उनके परिजनों को कुछ भी करना पड़ रहा है.

पति नकुलनाथ के साथ प्रिया नाथ

यहां पढ़ें...

Rewa Janardan Mishra: बीजेपी सांसद ने अपने हाथों से साफ किया सरकारी स्कूल का टॉयलेट, Viral हुआ वीडियो

फिर जागा ऊर्जा मंत्री के अंदर का सफाईकर्मी, ग्वालियर सेंट्रल जेल की कैंटीन में करने लगे सफाई

छिंदवाड़ा के चुनावी मैदान में एक बार फिर नकुलनाथ

बता दें लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने अपनी दूसरी और एमपी की पहली लिस्ट जारी कर दी है. 12 मार्च को कांग्रेस ने 43 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की. जिसमें एमपी की 10 सीटों पर कैंडिडेटों को अभी उतारा गया है. जिसमें से एक छिंदवाड़ा सीट है. जिस पर पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे व सांसद नकुलनाथ को पार्टी ने एक बार फिर टिकट दिया है. आपको बता दें इससे पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि कमलनाथ और नकुलनाथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने वाले हैं. फिर राजनीतिक गलियारों में खबर आई कि कमलनाथ और नकुलनाथ कांग्रेस नहीं छोड़ रहे हैं. कहा गया कि बीजेपी ने कमलनाथ की शर्तों को नहीं माना, जिसके चलते उन्होंने फिर बीजेपी ज्वाइन नहीं की. अब छिंदवाड़ा के चुनावी मैदान में नकुलनाथ एक बार फिर बीजेपी को टक्कर देते नजर आएंगे. हालांकि इस सीट को बीजेपी ने अभी तक होल्ड रखा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details