छिंदवाड़ा। कहते हैं लोकतंत्र में जनता ही सब कुछ होती है. ऐसे ही नजारे चुनाव प्रचार के दौरान खूब देखने मिलते हैं. नेता अपने मतदाताओं को लुभाने के लिए कई तरह उपक्रम करते हैं. कोई शौचालय साफ करता है, कोई नदी-नाला तो कई होटल और ढाबे पर चाय-पकोड़े बनाते नजर आता है. लोकसभा चुनाव भी कुछ ही दिनों में होने वाले हैं. इससे पहले चुनाव प्रचार के दौरान ऐसा ही नजारा फिर देखने मिला. इस बार का यह वीडियो कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा और पूर्व सीएम की बहू का है. जो भरी दोपहरी में गेहूं काटते नजर आ रही हैं.
गेहूं काटते नजर आईं करोड़ों की मालकिन व सांसद पत्नी
बता दें 4 करोड़ रुपए सालाना कमाने वाली देश के अमीर सांसद नकुलनाथ की पत्नी प्रिया नाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें वे पांढुर्णा विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान खेतों में गेहूं काटने वाले किसानों के पास वोट मांगने पहुंची. उनसे बात करने के बाद थोड़ी ही देर में प्रिया नाथ ने खुद के हाथों में हसिया ले लिया और गेहूं काटना शुरु कर दिया. इस चिलचिलाती धूप में प्रिया नाथ खेतों में गेहूं काटते नजर आईं.
नकुलनाथ की पत्नी प्रिया नाथ की क्या है कमाई
2019 में चुनाव आयोग में दिए गए सांसद नकुलनाथ के हलफनामे में दिखाया गया है कि, उनकी पत्नी प्रिया नाथ करीब 230 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन हैं. उनकी 4 करोड़ रुपए से ज्यादा सालाना की कमाई है, लेकिन इस समय चुनाव सिर पर है, लिहाजा जनता को लुभाने के लिए नेताओं और उनके परिजनों को कुछ भी करना पड़ रहा है.