मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूजा-पाठ के बाद सांसद नकुलनाथ ने भरा पर्चा, नामांकन के दौरान नाथ परिवार रहा मौजूद - chhindwara mp nakulnath nomination - CHHINDWARA MP NAKULNATH NOMINATION

छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने पर्चा भरा है. नकुल नाथ अपने परिवार के साथ कलेक्ट्रेट ऑफिस पुहंचे और नामांकन पत्र दाखिल किया. बता दें छिंदवाड़ा में 19 अप्रैल को मतदान होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 26, 2024, 3:36 PM IST

छिंदवाड़ा।मध्य प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट छिंदवाड़ा से सांसद व कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया. कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ सुबह 11:20 पर स्थानीय जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ पिता कमलनाथ उनकी पत्नी अलका नाथ और नकुलनाथ की पत्नी प्रिया नाथ मौजूद रहीं. बता दें छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान किया जाएगा.

नकुलनाथ ने परिवार के साथ भरा पर्चा

नकुलनाथ ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मंगलवार को पर्चा दाखिल किया है. इससे पहले सुबह ही उनके गृह निवास शिकारपुर के हनुमान मंदिर में पूरे परिवार ने पूजा अर्चना की. इसके बाद नाथ परिवार कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचा. यहां जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर शैलेंद्र सिंह के समक्ष उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के बाद नकुलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ श्याम टॉकीज क्षेत्र से नामांकन रैली में शामिल हुए. उसके बाद मानसरोवर कांप्लेक्स के पास स्थित सभा स्थल पर जनसभा को संबोधित करेंगे. छिंदवाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ के खिलाफ बीजेपी ने पुराने व हारे हुए प्रत्याशी विवेक बंटी साहू को चुनावी मैदान में उतारा है.

यहां पढ़ें...

फग्गन सिंह कुलस्ते के समर्थन में नामांकन रैली, सीएम मोहन यादव, वीडी शर्मा के साथ पहुंचे कलेक्टर कार्यालय - Faggan Singh Kulaste Nomination

लोकसभा का रण, विंध्य में BJP प्रत्याशियों ने भरा पर्चा, आखिर सीधी में क्यों पहुंचे पार्टी के दिग्गज

सीधी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ.राजेश मिश्रा ने मुख्यमंत्री की मौजूदगी में भरा नामांकन

चार चरणों में होगा एमपी में मतदान

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की 29 सीटों के लिए चार चरण में मतदान होंगे. जिसमें पहले चरण में छह संसदीय लोकसभा सीट सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा है. यहां 19 अप्रैल को मतदान होगा. उसके बाद दूसरे चरण में सात संसदीय लोकसभा क्षेत्र दमोह, खजुराहो, टीकमगढ़, सतना, रीवा, बैतूल और होशंगाबाद में 26 अप्रैल को मतदान होंगे. वहीं तीसरे चरण में आठ संसदीय क्षेत्र भिंड, मुरैना, ग्वालियर, विदिशा, सागर, राजगढ़, गुना और भोपाल में 7 मई को मतदान होगा. इसके बाद आखिरी व चौथे चरण में भी आठ सीटों जो उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, देवास, इंदौर, धार, खंडवा और खरगोन में 13 मई को वोट डाले जाएंगे. बता दें लोकसभा चुनाव के मतदानों का परिणाम 4 जून को आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details