छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा में इन दिनों गोवा जैसा अनुभव हो रहा है. क्योंकि जिले के सबसे बड़े बांध माचागोरा डैम में 20 दिसंबर से जल महोत्सव की शुरुआत हो गई है. यहां पर पानी में होने वाली रोमांचक एक्टिविटी के साथ पर्यटकों के लिए टैंट की व्यवस्था की गई है. जिसमें पर्यटक गोवा जैसा फील कर रहे हैं. जनसंपर्क की महिला अधिकारी ने जेट स्की का आनंद लिया.
एडवेंचर एक्टिविटी की शुरुआत, गोवा जैसा मजा
जल महोत्सव में पर्यटकों और स्थानीय निवासियों के लिए रोमांचक और साहसिक जल खेल गतिविधियों की शुरुआत हुई. इनमें मोटर बोटिंग, वॉटर जॉर्बिंग, बनाना राइड, कमांडो नेट, वॉल क्लाइंबिंग, पेडल बोटिंग, जिपलाइन, पैरासेलिंग, ट्रेंपोलिन, आर्चरी, जेट स्की आदि शामिल हैं. शुभारंभ अवसर पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भी इन गतिविधियों का आनंद लिया. कलेक्टर और अन्य अतिथियों ने मोटर बोट, पैरासेलिंग और जेट स्की की सवारी का आनंद लिया एवं नागरिकों को इस आयोजन में भाग लेने के लिये प्रोत्साहित किया.
पलक झपकते ही हवा में उड़ा टूरिस्ट (ETV Bharat) पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
माचागोरा जल महोत्सव के आयोजन से न केवल जिले में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि यह आयोजन राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान बनाएगा. जल महोत्सव के सफल आयोजन के लिए प्रशासन, स्थानीय विभाग और जनप्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से मेहनत की है. जल महोत्सव में रोमांचक गतिविधियों के साथ-साथ संध्या को सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं लोक नृत्य का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में लोक नृत्यों का रंगारंग आयोजन (ETV Bharat) 25 दिसंबर तक चलने वाले इस जल महोत्सव में रोजाना रोमांचक गतिविधियों के अलावा शाम 7 से 8 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं लोक नृत्यों का रंगारंग आयोजन किया जायेगा. इसके अलावा स्थानीय व्यंजन के स्टॉल और बच्चों के लिए विशेष खेल आयोजन भी शामिल होंगे. यह आयोजन पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए मनोरंजन और रोमांच का एक अनोखा संगम है.
जल महोत्सव में जमकर इंजॉय कर रहे टूरिस्ट (ETV Bharat) पहली बार हो रहा जल महोत्सव
अमरवाड़ा विधायक कमलेश प्रताप शाह ने इसे एक अद्भुत नवाचार बताते हुए कहा कि, ''सरकार और प्रशासनिक प्रयासों से ऐसे आयोजनों का महत्व बढ़ रहा है. पर्यटन न केवल मनोरंजन का साधन हैं, बल्कि यह सामाजिक और आर्थिक विकास का भी जरिया हैं. इस जल महोत्सव का आयोजन इसी दृष्टिकोण को साकार करने का प्रयास है.''
जल महोत्सव होने से से बढ़ेगा रोजगार
कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने इस आयोजन की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, ''माचागोरा में जल महोत्सव आयोजित होना केवल पर्यटन को बढ़ावा देने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह स्थानीय लोगों के लिए रोजगार और आर्थिक समृद्धि के नए अवसर भी खोलेगा. यह आयोजन राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर छिंदवाड़ा को पर्यटन मानचित्र पर उभारेगा.'' उन्होंने आम जनता से अपील की, ''अधिक से अधिक संख्या में इस महोत्सव में शामिल होकर इसे सफल बनाएं.''