मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़क बनी नदी और घर तालाब, लोहे के पलंग बाइक सब बहने लगे, छिंदवाड़ा में कहर बारिश - Chhindwara Heavy Rain Disaster - CHHINDWARA HEAVY RAIN DISASTER

मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. इसी क्रम में छिदंवाड़ा में भी मंगलवार को मूसलाधार बारिश हुई. इस बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए. घरों में पानी घुस गया और घर का सामान सड़कों पर तैरता नजर आया. सड़कों पर पानी का बहाव इतना तेज था कि बाइकें भी बहें लगी.

CHHINDWARA HEAVY RAIN DISASTER
छिंदवाड़ा की सड़कों पर भरा बारिश का पानी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 21, 2024, 1:03 PM IST

Updated : Aug 21, 2024, 1:08 PM IST

छिन्दवाड़ा: पानी में तैरते लोहे के पलंग और घर में उतराता सामान यह नजारा कोई नदी या तालाब का नहीं बल्कि सड़कों का है. बता दें कि मंगलवार को छिंदवाड़ा के परासिया में हुई मूसलाधार बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए. जिसके चलते घरों में दुकानों में पानी घुस गया. वहीं घरों का सामान सड़कों में तैरते हुए दिखाई देने लगा. बारिश के चलते चारों ओर पानी ही पानी दिखाई दे रहा था और सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं.

बारिश के पानी के तेज बहाव में बहीं गाड़ी (ETV Bharat)

सड़कों में दिखा नदियों जैसा नजारा

परासिया में हुई झमाझम बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया और नाले उफान पर चलने गए. बारिश का पानी निचले इलाकों में भर गया. चारों तरफ बाढ़ जैसे हालात नजर आए. सड़कों का नजारा ऐसा था जैसे नदी या कोई तालाब हो. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह सड़कोंं पर लोहे के पलंग बहते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं कई घरों में तीन से चार फीट तक पानी भर गया. जिसकी वजह से घर का सामान सड़कों पर उतरने लगा.

यहां पढ़ें...

बैतूल में मूसलाधार बारिश, देर रात सतपुड़ा डैम के खुले 7 गेट, 23 से 27 तक भारी बारिश की संभावना

मध्य प्रदेश के 46 जिलों में भीषण गर्मी; सतना, सीधी, छिंदवाड़ा, धार और बड़वानी में धारदार बारिश अलर्ट

सांसद ने कहा- पीड़ितों को तत्काल दी जाए राहत

परासिया में बारिश ने शहर को अस्त व्यस्त कर दिया. इस बारिश से सैंकड़ों मकानों में पानी समा गया. वहीं कुछ मकान क्षतिग्रस्त भी हो गए. बारिश से हुए नुकसान की खबर के बाद सांसद विवेक बंटी साहू ने जिला प्रशासन के अधिकारियों और परासिया नगर पालिका से चर्चा की. इसके बाद सांसद ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया कि तत्काल मौके पर जाकर पीड़ितों की सुध लें और उचित व्यवस्थाएं बनाएं. सांसद विवेक बंटी साहूने प्रशासन से कहा कि "बारिश से जो नुकसान हुआ है. उसका आंकलन कर पीड़ितों को उचित मुआवजा प्रदान किया जाएगा."

Last Updated : Aug 21, 2024, 1:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details