छिंदवाड़ा। कमलनाथ का तिलिस्म तोड़ने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी है. इसके चलते सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव चौरई विधानसभा में रोड शो के बाद छिंदवाड़ा में रात्रि विश्राम कर चुनावी रणनीति बनाएंगे.
छिंदवाड़ा में मोहन यादव डालेंगे डेरा, कमलनाथ को घेरने के लिए बनेगी रणनीति
मध्य प्रदेश में बीजेपी के लिए चुनौती साबित हो रही छिंदवाड़ा लोकसभा को अपने पाले में करने के लिए बीजेपी भरसक प्रयास कर रही है. इसके चलते मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को चौरई विधानसभा में करीब 30 किलोमीटर का लंबा रोड शो करेंगे और उसके बाद छिंदवाड़ा में रात्रि विश्राम कार्यकर्ताओं के साथ कर चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे.
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को बनाया गया है छिंदवाड़ा का प्रभारी
महाकौशल में बीजेपी ने कैबिनेट मंत्री और रणनीतिकार कैलाश विजयवर्गीय को क्लस्टर प्रभारी बनाया है. इसके चलते कैलाश विजयवर्गीय का फोकस छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर है. जब से इस सीट का प्रभार कैलाश विजयवर्गीय ने संभाला है तब से एक विधायक सहित करीब 5000 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. कैलाश विजयवर्गीय दावा कर रहे हैं कि इस बार छिंदवाड़ा लोकसभा सीट बीजेपी 5 लाख वोटों से जीतेगी.