छिंदवाड़ा: महाकुंभ प्रयागराज में हर कोई आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य कमा रहा है. ऐसे ही छिंदवाड़ा के रहने वाले एक 65 वर्षीय बुजुर्ग 1300 किलोमीटर साइकिल चलाकर प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने पहुंचे. उन्होंने 20 दिनों में यह सफर पूरा किया है. इस दौरान उन्होंने साइकिल चला कर स्वस्थ रहने का भी लोगों को संदेश दिया है.
20 दिनों में पूरी की 1300 किलोमीटर की यात्रा
पनारा निवासी 65 वर्षीय संजय विनायक ने 18 जनवरी को प्रयागराज की यात्रा शुरू की थी. उन्होंने 20 दिनों में साइकिल से यात्रा कर 1300 किलोमीटर का सफर तय किया. संजय विनायक ने कहा, "इस भागम भाग वाली दुनिया में लोगों के पास समय नहीं बचा है. मेहनत नहीं करने के कारण लोगों के शरीर में कई तरह की बीमारियां हो रही हैं. साइकिल चलाने से शरीर स्वस्थ रहता है."