मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

युवाओं को मात दे रहे 65 साल के बुजुर्ग, प्रयागराज कुंभ के लिए चलाई 1300 किलोमीटर साइकिल - ELDERLY MAN REACHED KUMBH

छिंदवाड़ा के 65 वर्षीय बुजुर्ग ने 1300 किलोमीटर का सफर साइकिल चलाकर पूरा किया. वे प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने गये थे.

CHHINDWARA ELDERLY REACHED KUMBH
1300 किमी साइकिल चलाकर पहुंचे महाकुंभ (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 7, 2025, 9:41 PM IST

छिंदवाड़ा: महाकुंभ प्रयागराज में हर कोई आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य कमा रहा है. ऐसे ही छिंदवाड़ा के रहने वाले एक 65 वर्षीय बुजुर्ग 1300 किलोमीटर साइकिल चलाकर प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने पहुंचे. उन्होंने 20 दिनों में यह सफर पूरा किया है. इस दौरान उन्होंने साइकिल चला कर स्वस्थ रहने का भी लोगों को संदेश दिया है.

20 दिनों में पूरी की 1300 किलोमीटर की यात्रा

पनारा निवासी 65 वर्षीय संजय विनायक ने 18 जनवरी को प्रयागराज की यात्रा शुरू की थी. उन्होंने 20 दिनों में साइकिल से यात्रा कर 1300 किलोमीटर का सफर तय किया. संजय विनायक ने कहा, "इस भागम भाग वाली दुनिया में लोगों के पास समय नहीं बचा है. मेहनत नहीं करने के कारण लोगों के शरीर में कई तरह की बीमारियां हो रही हैं. साइकिल चलाने से शरीर स्वस्थ रहता है."

साइकिल से पहुंचे महाकुंभ (ETV Bharat)

सफर में लोगों को किया जागरूक

श्रद्धालु संजय विनायक ने कहा, "मैंने खुद की आस्था के अनुसार प्रयागराज की यात्रा करने का ठान लिया था. यात्रा के दौरान जगह-जगह रुक कर लोगों से स्वस्थ रहने के लिए साइकिल चलाने की अपील की है. इसमें कई स्कूलों और सामाजिक संगठनों के बीच भी गए थे. मैंने रास्ते में सनातन धर्म के सबसे बड़े महापर्व कुंभ के बारे में भी लोगों को बताया."

कुंभ की 20 दिनों में साइकिल से यात्रा कर संजय विनायकशुक्रवार को छिंदवाड़ा वापस लौटे. उनका समाजसेवी संगठनों ने स्वागत किया. राष्ट्रीय हिंदू सेना के जिला अध्यक्ष यमन साहू ने कहा, " इस उम्र में भी उनका सनातन धर्म के प्रति प्रेम सराहनीय है. ऐसे समय में 1300 किलोमीटर साइकिल चलाकर सफल यात्रा करना बड़ी बात है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details