मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा में कांग्रेस विधायकों को क्यों देनी अफसरों को चेतावनी "ईमानदारी से काम करो या बीजेपी का दामन थामो " - विधायकों ने दी चेतावनी

छिंदवाड़ा जिले के सभी विधायकों ने कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए चेतावनी दी है कि प्रशासन भाजपा के दबाव में काम करना बंद कर दे या फिर अपने पद से इस्तीफा देकर भाजपा ज्वाइन कर राजनीति करना शुरू कर दें. Chhindwara MLAs memorandum

chhindwara Congress mlas warn officers
छिंदवाड़ा में कांग्रेस अफसरों को चेतावनी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 20, 2024, 7:36 PM IST

छिंदवाड़ा।परासिया विधानसभा क्षेत्र के रावनवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम झुर्रे माल में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शासकीय आयोजन में क्षेत्र के समस्त चुने हुये जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था, जिसमें परासिया विधायक सोहनलाल वाल्मीक, जनपद सदस्य आशा आम्रवंशी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में भाजपा की जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू भी पहुंचे थे. विवेक बंटी साहू जब मंच से भाषण दे रहे थे, इसी दौरान कांग्रेस विधायक सोहन बाल्मिक भी कांग्रेस की उपलब्धियां गिनाने पहुंच गए.

जनप्रतिनिधियों का अपमान :यहां इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ और बाद में कांग्रेस विधायक सोहन वाल्मिक और जनपद पंचायत अध्यक्ष आशा आम्रवंशी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि जिला मुख्यालय से अपने समर्थकों के साथ पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष ने जनता के चुने हुये अनुसूचित जाति के जनप्रतिनिधियों का अपमान किया है. उनके द्वारा किया गया यह काम केवल जनप्रतिनिधियों का नहीं अपितु जनता का भी अपमान है. सम्पूर्ण घटनाक्रम की शुरुआत भाजपा जिलाध्यक्ष के द्वारा की गई थी, किन्तु पुलिस ने भाजपा के दबाव में आकर परासिया विधायक सोहनलाल वाल्मीक, जनपद अध्यक्ष आशा आम्रवंशी सहित अन्य के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है.

ALSO READ:

पुलिस पर बीजेपी का दबाव :कांग्रेस का कहना है कि हमारे जनप्रतिनिधि, विधायक एवं जनपद अध्यक्ष इस घटना के तुरन्त बाद थाना रावनवाड़ा पहुंचे और पीडित जनप्रतिनिधि आशा आम्रवंशी द्वारा उक्त घटना के सम्बंध में पुलिस थाना में रिपोर्ट कराने लगातार निवेदन किया किन्तु वहां उपस्थित पुलिस अधिकारियों द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष के दबाव में रिपोर्ट दर्ज नहीं की. जोकि एक अनुसूचित जाति की महिला के साथ घटित अपराध को दबाने का प्रयास पुलिस के द्वारा किया गया है. कलेक्टर को दिए पत्र में कांग्रेस ने कहा है कि अगर भाजपा जिला अध्यक्ष और उनके कार्यकर्ताओं के खिलाफ दलित महिला के साथ अभद्रता करने का मामला दर्ज नहीं किया गया तो कांग्रेस जिले भर में सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details