छिंदवाड़ा।जिले के जुन्नारदेव इलाके में दिल दहला देने वाली वारदात हुई. ममेरे भाई ने ही अपनी 7 साल की बहन के साथ दुष्कर्म किया. जब बालिका ने इस कुकृत्य को मां को बताने की बात कही तो उसने उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव झाड़ियों में फेंक दिया. देर रात शव को उठाया और नदी किनारे गाड़ दिया. जुन्नारदेव एसडीओपी कृष्ण कुमार अवस्थी ने बताया कि मंगलवार को सोनू पन्द्राम अपनी बुआ के घर खैरवानी आया था. बुआ अपनी 7 साल की बेटी को घर में आरोपी के हवाले कर काम पर चली गई.
रिश्ते के भाई ने घर में अकेला पाकर मासूम से की दरिंदगी
मासूम को घर में अकेले पाकर दरिंदे सोनू ने पहले उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. फिर उसकी हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में फेंक दिया. रात को नदी के किनारे मासूम को दफना भी दिया. आरोपी ने बताया कि देर रात वह घर के बगल में झाड़ियों में पड़े शव को नदी किनारे ले गया. इस दौरान घर और मोहल्ले के लोग सो रहे थे. SDOP ने बताया कि मासूम की गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद जब पुलिस टीम जांच करने पहुंची तो शक हुआ. क्योंकि मृतका की मां ने बताया था कि उसके भाई का बेटा भी यहां आया हुआ था. लेकिन वह मौके पर मौजूद नहीं था.
ये खबरें भी पढ़ें... |