छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 4 hours ago

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में बदलने वाला है मौसम का मिजाज, जान लीजिए अपने शहर का ताजा हाल - Chhattisgarh Weather Forecast

छत्तीसगढ़ के किसी भी जिले में अगर आप रहते हैं तो फिर ये खबर आपके काम की है. आने वाले तीन दिनों के भीतर आपके शहर का मौसम और तापमान दोनों बदलने वाला है. बारिश की जिन बूंदों से आप परेशान थे वो मॉनसूनी बारिश अब लौटने को बेताब है.

CHHATTISGARH WEATHER FORECAST
जान लीजिए अपने शहर का ताजा हाल (ETV Bharat)

रायपुर:आने वाले तीन दिनों में छत्तीसगढ़ के मौसम का मिजाज तेजी से बदलने वाला है. आफत की जिस बारिश ने लोगों को घरों में कैद कर दिया था. अब उस मॉनसून की बारिश से आपको राहत मिलने वाली है. तीन दिनों के भीतर मौसम में तेजी से बदलेगा. थोड़ी गरज और चमक के साथ बारिश भी होगी लेकिन मौसम अब धीरे धीरे खुशमिजाज होने लगेगा. तापमान में भी बदलाव दर्ज होगा.

बदलने वाला है आपके शहर के मौसम का मिजाज: मॉनसून अब लौटने वाला है. लिहाजा आने वाले तीन दिनों के भीतर प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश गरज चमक के साथ हो सकती है. कुल मिलाकर आने वाले दिनों में धीरे धीरे मौसम खुलने लगेगा और तापमान में भी थोड़ा बहुत बदलाव आपको देखने को मिलेगा. बारिश के खत्म होते ही धीरे धीरे सर्दियों का आगमन होना शुरु हो जाएगा.

बड़े शहरों का न्यूनतम और अधिकतम तापमान

  • रायपुर का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री और न्यूनतम 24.3 डिग्री रिकार्ड हुआ.
  • माना एयरपोर्ट का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री और न्यूनतम 24.5 डिग्री दर्ज हुआ.
  • बिलासपुर का अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री और न्यूनतम 24.9 डिग्री रिकार्ड हुआ.
  • पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री दर्ज हुआ.
  • अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 27.9 डिग्री और न्यूनतम 22.7 डिग्री रिकार्ड हुआ.
  • जगदलपुर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम 22.3 डिग्री दर्ज किया गया.
  • दुर्ग का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री और न्यूनतम 22.4 डिग्री रिकार्ड किया गया.
  • राजनांदगांव का न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री दर्ज हुआ.

मौसम विभाग की भविष्यवाणी: मौसम विभाग ने बताया हैकि एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश और आस पास के क्षेत्र में बना है. ये समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक स्थित है. इसके साथ ही ये दक्षिण पश्चिम की ओर झुका हुआ है. इसके प्रभाव से आसमान में आंशिक बादल बने रहेंगे. रायपुर शहर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आस पास बना रहेगा.

मौसम विभाग का 4 अक्टूबर तक पूर्वानुमान

  • 28-09-2024 - प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
  • 29-09-2024 - प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
  • 30-09-2024 - प्रदेश में एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है.
  • 01-10-2024 - प्रदेश में एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
  • 02-10-2024 - प्रदेश में एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार बन रहे हैं.
  • 03-10-2024 - प्रदेश में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
  • 04-10-2024 - प्रदेश में एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का यलो अलर्ट, दक्षिण पश्चिम मानसून का टॉप गेयर, 9 जिलों में झमाझम मौसम - Yellow alert Of rain in CG
अगले 4 दिन भारी बारिश, आंधी तूफान के साथ बिजली का भी अलर्ट - Meteorological Department Alert
छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट, गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी - Very Heavy Rain Alert

ABOUT THE AUTHOR

...view details