ETV Bharat / bharat

उदयनिधि स्टालिन तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री बनाए गए, सेंथिल बालाजी की कैबिनेट में वापसी - udhayanidhi appointed deputy cm - UDHAYANIDHI APPOINTED DEPUTY CM

Udhayanidhi stalin appointed deputy cm, तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन को तमिलनाडु का उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है. इसके अलावा वी सेंथिल बालाजी की मंत्रिपरिषद में वापसी शामिल है. पढ़िए पूरी खबर...

Udhayanidhi Stalin appointed as Deputy CM of Tamil Nadu
उदयनिधि स्टालिन को तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री नियुक्त (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 28, 2024, 10:07 PM IST

Updated : Sep 28, 2024, 10:16 PM IST

चेन्नई : तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन को तमिलनाडु का उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है. तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि ने शनिवार को मुख्यमंत्री एम के स्टालिन की मंत्रिमंडल में फेरबदल की सिफारिशों को मंजूरी दे दी, जिसमें उनके बेटे उदयनिधि को उपमुख्यमंत्री के रूप में पदोन्नत करना और वी सेंथिल बालाजी की मंत्रिपरिषद में वापसी शामिल है. दो दिन पहले ही सेंथिल बालाजी को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत दी थी.

इसके अलावा, डेयरी विकास विभाग संभालने वाले मनो थंगराज सहित तीन मंत्रियों को हटा दिया गया है. बालाजी के अलावा डॉ. गोवी चेझियन, आर राजेंद्रन और एसएम नासर को शामिल किया गया है. नकदी के बदले नौकरी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के कुछ महीने बाद बालाजी ने इस साल फरवरी में इस्तीफा दे दिया था.

राजभवन की एक विज्ञप्ति के अनुसार, सीएम स्टालिन ने 'तमिलनाडु के राज्यपाल (रवि) से युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री थिरु उदयनिधि स्टालिन को उनके मौजूदा विभागों के अलावा योजना और विकास का विभाग आवंटित करने और उपमुख्यमंत्री के रूप में नामित करने की सिफारिश की.' राज्यपाल ने सिफारिशों को मंजूरी दे दी है, इसमें कहा गया है कि मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को दोपहर 3.30 बजे राजभवन में होगा. इसके अलावा, डॉ के पोनमुडी, उच्च शिक्षा मंत्री को वन मंत्री बनाया गया है.

वहीं वी. मेय्यानाथन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री को पिछड़ा वर्ग कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, अति पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं विमुक्त समुदाय कल्याण मंत्री बनाया गया है. इसके अलावा एन. कायलविझी सेल्वाराज को मानव संसाधन प्रबंधन, मानव संसाधन प्रबंधन एवं भूतपूर्व सैनिक कल्याण मंत्री और डॉ. एम. मथिवेंथन, वन मंत्री को आदि द्रविड़ कल्याण, आदि द्रविड़ एवं जनजातीय कल्याण मंत्री बनाया गया है. इसी तरह आरएस राजकन्नप्पन, पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री को दूध एवं डेयरी विकास एवं खादी, दूध एवं डेयरी विकास एवं खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री बनाया गया है. वहीं थंगम थेन्नारासु, वित्त एवं मानव संसाधन प्रबंधन मंत्री को वित्त, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं जलवायु परिवर्तन के अलावा वित्त एवं पुरातत्व विषयों का मंत्री बनाया गया है.

ये भी पढ़ें- पंजाब कैबिनेट में बड़ा फेरबदल, 5 मंत्रियों की एंट्री, 4 हुए बाहर

चेन्नई : तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन को तमिलनाडु का उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है. तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि ने शनिवार को मुख्यमंत्री एम के स्टालिन की मंत्रिमंडल में फेरबदल की सिफारिशों को मंजूरी दे दी, जिसमें उनके बेटे उदयनिधि को उपमुख्यमंत्री के रूप में पदोन्नत करना और वी सेंथिल बालाजी की मंत्रिपरिषद में वापसी शामिल है. दो दिन पहले ही सेंथिल बालाजी को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत दी थी.

इसके अलावा, डेयरी विकास विभाग संभालने वाले मनो थंगराज सहित तीन मंत्रियों को हटा दिया गया है. बालाजी के अलावा डॉ. गोवी चेझियन, आर राजेंद्रन और एसएम नासर को शामिल किया गया है. नकदी के बदले नौकरी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के कुछ महीने बाद बालाजी ने इस साल फरवरी में इस्तीफा दे दिया था.

राजभवन की एक विज्ञप्ति के अनुसार, सीएम स्टालिन ने 'तमिलनाडु के राज्यपाल (रवि) से युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री थिरु उदयनिधि स्टालिन को उनके मौजूदा विभागों के अलावा योजना और विकास का विभाग आवंटित करने और उपमुख्यमंत्री के रूप में नामित करने की सिफारिश की.' राज्यपाल ने सिफारिशों को मंजूरी दे दी है, इसमें कहा गया है कि मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को दोपहर 3.30 बजे राजभवन में होगा. इसके अलावा, डॉ के पोनमुडी, उच्च शिक्षा मंत्री को वन मंत्री बनाया गया है.

वहीं वी. मेय्यानाथन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री को पिछड़ा वर्ग कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, अति पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं विमुक्त समुदाय कल्याण मंत्री बनाया गया है. इसके अलावा एन. कायलविझी सेल्वाराज को मानव संसाधन प्रबंधन, मानव संसाधन प्रबंधन एवं भूतपूर्व सैनिक कल्याण मंत्री और डॉ. एम. मथिवेंथन, वन मंत्री को आदि द्रविड़ कल्याण, आदि द्रविड़ एवं जनजातीय कल्याण मंत्री बनाया गया है. इसी तरह आरएस राजकन्नप्पन, पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री को दूध एवं डेयरी विकास एवं खादी, दूध एवं डेयरी विकास एवं खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री बनाया गया है. वहीं थंगम थेन्नारासु, वित्त एवं मानव संसाधन प्रबंधन मंत्री को वित्त, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं जलवायु परिवर्तन के अलावा वित्त एवं पुरातत्व विषयों का मंत्री बनाया गया है.

ये भी पढ़ें- पंजाब कैबिनेट में बड़ा फेरबदल, 5 मंत्रियों की एंट्री, 4 हुए बाहर

Last Updated : Sep 28, 2024, 10:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.