सूरजपुर: सूरजपुर में स्कूली बच्चों के लिए एक नई पहल की जा रही है. यहां स्टूडेंट्स का यूनिक अपार आईडी कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई है. कलेक्टर और जिला मिशन संचालक ने इसके निर्देश जारी किए हैं. इसके लिए जिले के हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूलों के साथ ही पीएमश्री स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों का अपार आईडी कार्ड बनाने का कार्य शुरू किया गया है. यह कार्य अभी फर्स्ट फेज में है.
अपार आईडी कार्ड के लिए कई बिन्दुओं के आधार पर काम किया जा रहा है. इसमें कक्षा नौवीं से कक्षा बारहवीं तक के स्कूली छात्र छात्राओं के परिजनों के साथ बैठकें की जानी है. इसके लिए जिला प्रशासन की टीम लगातार काम कर रही है. जिससे जिले के सभी स्कूली बच्चों का अपार आईडी कार्ड बनाया जा सके. कई स्कूलों में यह प्रक्रिया अभी जारी है और कई स्कूलों में यह प्रक्रिया अभी शुरू होगी.
इस तरह शुरू होगी प्रक्रिया: पीटीएम के लिए माता पिता में से किसी एक को उनके आधार कार्ड या किसी अन्य फोटो पहचान पत्र के साथ आमंत्रित किया जा सकता है. प्रत्येक पीटीएम में अपार पर 15-20 मिनट का जागरूकता सत्र आयोजित किया जाएगा. पीटीएम के दौरान छात्रों और अभिभावकों को अपार पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी. अपार आईडी निर्माण के लिए माता-पिता की सहमति भौतिक रूप से जुटाई जाएगी.
स्टूडेंट की जानकारी कार्ड में होगी अंकित: इसके साथ ही यूडीआईएसई पोर्टल के तहत एकत्र किए गए जानकारी को इसमें जोड़ा जाएगा. कार्ड में स्टूडेंट का नाम, पिता-माता का नाम, लिंग, जन्म तिथि और अन्य आवश्यक विवरणों को अंकित किया जाएगा.अपार आईडी निर्माण के दौरान माता-पिता की सहमति भौतिक रूप से कलेक्ट की जाएगी. यूडीआईएसई प्लस पोर्टल पर डिजिटल रूप से जानकारी अद्यतन की जाएगी. उसके बाद स्कूल से अपार आईडी कार्ड जारी किए जाएंगे