भिलाई: बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ आज नाराज कर्मचारियों ने सड़क पर उतरकर मोर्चा खोल दिया. कर्मचारी बोनस की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. बड़ी संख्या में सेक्टर एक मुर्गा चौक पर बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ के लोग जुटे और मशाल जुलूस निकाला. नाराज कर्मचारी मशाल लेकर सेक्टर एक से तीन तक पहुंचे और बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. नाराज कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा.
बोनस की मांग को लेकर कर्मचारियों का मशाल जुलूस: बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अमर सिंह का कहना है कि हर साल की तरह इस बार भी बोनस को लेकर प्रबंधन का निराशाजनक रवैया सामने आया है. प्रबंधन के इस फैसले को हम स्वीकार नहीं करेंगे. अनाधिशासी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अमर सिंह ने कहा कि बोनस को लेकर सभी कर्मचारियों में बड़ी नाराजगी है. संघ के अध्यक्ष का कहना है कि पिछले साल प्रबंधन ने एनजेसीएस यूनियन के साथ समझौता वार्ता विफल होने के बाद 23 हजार रुपए कर्मचारियों के खाते में डाल दिया था.
बीएसपी प्रबंधन से मांग: अनाधिशासी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अमर सिंह कहा कि इस बार भी ऐसा नहीं हो इसके लिए प्रबंधन पर दबाव डाला जा रहा है. कर्मचारियों की मांग है कि 1 लाख 87 हजार रुपए बोनस दिया जाए. प्रोडक्शन और इबिटा के फॉर्मूले के आधार पर यह मांग है. सेल मैनेजमेंट-एनजेसीएस यूनियन पर दबाव डालने और बहुमत की परिपाटी नहीं चलाने की मांग को लेकर मशाल जुलूस निकाला गया.