रायपुर:छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय आज नारायणपुर और महासमुंद के दौरे पर रहेंगे. दोनों जिलों में कई कार्यक्रमों में सीएम शामिल होंगे. सुबह 10 बजे राज्य अतिथि गृह पहुना शंकर नगर से पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड पहुंचेंगे. वहां से 10.10 बजे हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन ग्राउंड कुम्हारपारा नारायणपुर पहुंचेंगे.
सीएम विष्णुदेव साय का आज का दौरा: नारायणपुर के रामकृष्ण मिशन आश्रम खेल परिसर में सुबह 11 बजे से आयोजित किसान मेला-2024 में सीएम शामिल होंगे. कार्यक्रम के बाद दोपहर 12.35 बजे नारायणपुर से हेलीकॉप्टर से दोपहर 1.35 बजे हाई स्कूल मैदान हेलीपेड झलप महासमुंद पहुंचेंगे.वहां गुरु रविदास महासभा-राज्य स्तरीय महासम्मेलन में शामिल होंगे. इसके बाद सीएम दोपहर 2.55 बजे रायपुर लौट आएंगे.
छत्तीसगढ़ के मंत्रियों को जिलों का प्रभार: लोकसभा चुनावों को देखते हुए छत्तीसगढ़ के मंत्रियों को अलग-अलग जिले का प्रभारी बनाया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से आदेश जारी किया गया है. डिप्टी सीएम अरुण साव को बिलासपुर, कोरबा और बेमेतरा का प्रभार दिया गया है. उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा को दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले का प्रभारी बनाया गया है. बृजमोहन अग्रवाल को बस्तर, उत्तर बस्तर, कांकेर, कोंडागांव और नारायणपुर की जिम्मेदारी मिली है. रामविचार नेताम को रायगढ़, कोरिया, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर का प्रभार मिला है. दयालदास बघेल को महासमुंद, गरियाबंद और सूरजपुर की जिम्मेदारी, केदार कश्यप को रायपुर, दक्षिण बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा का प्रभार मिला है.