रायपुर: शुक्रवार को शराब घाटोला केस में अनवर ढेबर,अरविंद सिंह और अरुण पति त्रिपाठी की कोर्ट में पेशी हुई. EOW की टीम तीनों को लेकर कोर्ट परिसर में पहुंची और जज के सामने तीनों को पेश किया. गुरुवार को अरुण पति त्रिपाठी की गिरफ्तारी बिहार के गोपालगंज जिले से हुई थी. गिरफ्तारी के बाद छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन के पूर्व एमडी अरुण पति त्रिपाठी को रायपुर लाया गया. अरुण पति त्रिपाठी अपने रिश्तेदार के यहां बिहार के गोपालगंज में छिपे हुए थे. पेशी के दौरान दोनों पक्षों की दलील कोर्ट ने सुनी. सारी दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने तीनों की रिमांड EOW की टीम को 18 अप्रैल तक के लिए सौंप दी.
"ईओडब्ल्यू एसीबी ने 70 लोगों के खिलाफ fir दर्ज किया है. पूर्व में प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार अनवर ढेबर और अरविंद सिंह को ईओडब्ल्यू ने 4 अप्रैल 2024 को गिरफ्तार किया था. इसके साथ ही इस मामले में जमानत पर चल रहे छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कारपोरेशन के पूर्व एमडी अरुण पति त्रिपाठी को ईओडब्ल्यू की टीम ने बिहार के गोपालगंज से 11 अप्रैल 2024 को गिरफ्तार किया. इन लोगों से पूछताछ की गई कई जगहों पर एसीबी की टीम ने रेड की कार्रवाई भी की है. इन लोगों से पूछताछ में मिली जानकारी के बाद कुछ टीम बाहर भी भेजी गई हैं जहां पर कुछ सबूत भी मिले हैं, जो केस डायरी में उपलब्ध है."- सौरभ कुमार पांडेय, वकील, प्रवर्तन निदेशालय