बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट बिलासपुर ने 16 साल की नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में आरोपी को 20 साल की सजा को उचित करार दिया है. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा, जस्टिस रविंद्र कुमार अग्रवाल की डिवीजन बेंच ने ट्रायल कोर्ट के फैसले को जारी रखा. इसके साथ ही दोषी की अपील को खारिज कर दिया. कोर्ट ने इस केस की सुनवाई के दौरान कहा कि इस तरह के मामलों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए. ऐसे अपराधों के खिलाफ सख्ती बरतने की जरूरत है.
रायगढ़ में नाबालिग से हुआ था दुष्कर्म: रायगढ़ में 16 अगस्त 2021 को एक मानसिक रूप से विक्षित 16 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात हुई थी. आरोपी ने मानसिक रूप से कमजोर बच्ची को बहला फुसलाकर अपने घर में बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस केस में पीड़िता के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.इस केस में ट्रायल कोर्ट ने आरोपी को 20 साल के कैद की सजा सुनाई. जिसके खिलाफ आरोपी हाईकोर्ट पहुंचा था.