ETV Bharat / state

बस्तर के सुकमा में माओवादियों की बारूदी साजिश बेनकाब, 40 किलो के IED बरामद - MAOISTS IED BLAST PLAN

सुकमा में नक्सलियों की भयानक प्लानिंग का पर्दाफाश हुआ है. फोर्स ने कुल 40 किलो के आईईडी को नष्ट किया है.

MAOISTS IED BLAST PLAN
सुकमा में नक्सलियों की बड़ी साजिश फेल (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 14 hours ago

Updated : 10 hours ago

बस्तर: नक्सलियों ने बस्तर में साजिशों के बम और बारुद बिछा रखे हैं. सड़कें, जंगल, पगडंडियों में नक्सलियों ने आईईडी फिट कर छोड़ दिया है. यही वजह है कि कभी भी कहीं भी बस्तर के जंगलों में ब्लास्ट हो जाता है.बारूदी आईईडी बम के बिछे होने से हमेशा जान का खतरा बना रहता है.नक्सली मोर्चे पर तैनात जवानों को न सिर्फ माओवादियों के गोली का सामान करना पड़ता है बल्कि जंगलो में बने सड़कों पर बिछी बारूदी सुरंग का भी सामना करना पड़ता है. शनिवार को सुकमा में भी ऐसा हुआ. यहां जवानों ने 20-20 किलो की दो आईईडी को बरामद किया.

सुकमा को दहलाने की साजिश: नक्सलियों ने सुकमा को दहलाने की साजिश रच रखी थी. शनिवार को सुकमा जिले में फोर्स ने 40 किलो की आईईडी को बरामद किया. इसमें 20-20 किलो की दो आईईडी लगाई गई थी. माओवादियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए इसे सड़क के नीचे प्लांट किया था. आईईडी बम को बरामद करके जवानो ने मौके पर उसे सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया है. इस पूरी कार्रवाई का वीडियो भी सामने आया है.

सुकमा में बड़ी साजिश बेनकाब (ETV BHARAT)

28 दिसम्बर की सुबह CRPF के जवान सर्चिंग के लिये निकले हुए थे. सर्चिंग के दौरान दोरनापाल-जगरगुंडा मार्ग में पोलमपल्ली थाना क्षेत्र में आईईडी मिला है. सड़क पर CRPF के जवानों ने 2 वजनी कमांड आईईडी को रिकवर किया. जिनका वजन 20-20 किलो था. जिसके बाद BDS की टीम ने सुरक्षित तरीके से इसे नष्ट किया- किरण चव्हाण, एसपी, सुकमा

Maoists IED blast Plan
सड़क पर बिछा रखी थी आईईडी (ETV BHARAT)

फोर्स पर अटैक के लिए IED का इस्तेमाल: सुकमा के एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि फोर्स और जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सली जंगलों में आईईडी प्लांट करते हैं. जिससे प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से जवानों को नुकसान हो. ऐसी सूरत में फोर्स के जवान भी फूंक फूंक कर कदम रख रहे हैं. एहतियात के साथ कार्य किया जा रहा है. जिससे नक्सल मोर्चे पर यह सफलता हासिल हुई है.

छत्तीसगढ़ की ऊर्जाधानी में प्रदूषण, आग में घी का काम कर रहा सिगड़ी से निकला कोयले का धुआं

कांकेर में 6 साल में 1100 लोगों की मौत, सड़क हादसों के आंकड़ों ने लोगों को थर्राया

संविधान ऐसा होना चाहिए जो यमराज को भी मान्य हो: शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती

बस्तर: नक्सलियों ने बस्तर में साजिशों के बम और बारुद बिछा रखे हैं. सड़कें, जंगल, पगडंडियों में नक्सलियों ने आईईडी फिट कर छोड़ दिया है. यही वजह है कि कभी भी कहीं भी बस्तर के जंगलों में ब्लास्ट हो जाता है.बारूदी आईईडी बम के बिछे होने से हमेशा जान का खतरा बना रहता है.नक्सली मोर्चे पर तैनात जवानों को न सिर्फ माओवादियों के गोली का सामान करना पड़ता है बल्कि जंगलो में बने सड़कों पर बिछी बारूदी सुरंग का भी सामना करना पड़ता है. शनिवार को सुकमा में भी ऐसा हुआ. यहां जवानों ने 20-20 किलो की दो आईईडी को बरामद किया.

सुकमा को दहलाने की साजिश: नक्सलियों ने सुकमा को दहलाने की साजिश रच रखी थी. शनिवार को सुकमा जिले में फोर्स ने 40 किलो की आईईडी को बरामद किया. इसमें 20-20 किलो की दो आईईडी लगाई गई थी. माओवादियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए इसे सड़क के नीचे प्लांट किया था. आईईडी बम को बरामद करके जवानो ने मौके पर उसे सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया है. इस पूरी कार्रवाई का वीडियो भी सामने आया है.

सुकमा में बड़ी साजिश बेनकाब (ETV BHARAT)

28 दिसम्बर की सुबह CRPF के जवान सर्चिंग के लिये निकले हुए थे. सर्चिंग के दौरान दोरनापाल-जगरगुंडा मार्ग में पोलमपल्ली थाना क्षेत्र में आईईडी मिला है. सड़क पर CRPF के जवानों ने 2 वजनी कमांड आईईडी को रिकवर किया. जिनका वजन 20-20 किलो था. जिसके बाद BDS की टीम ने सुरक्षित तरीके से इसे नष्ट किया- किरण चव्हाण, एसपी, सुकमा

Maoists IED blast Plan
सड़क पर बिछा रखी थी आईईडी (ETV BHARAT)

फोर्स पर अटैक के लिए IED का इस्तेमाल: सुकमा के एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि फोर्स और जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सली जंगलों में आईईडी प्लांट करते हैं. जिससे प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से जवानों को नुकसान हो. ऐसी सूरत में फोर्स के जवान भी फूंक फूंक कर कदम रख रहे हैं. एहतियात के साथ कार्य किया जा रहा है. जिससे नक्सल मोर्चे पर यह सफलता हासिल हुई है.

छत्तीसगढ़ की ऊर्जाधानी में प्रदूषण, आग में घी का काम कर रहा सिगड़ी से निकला कोयले का धुआं

कांकेर में 6 साल में 1100 लोगों की मौत, सड़क हादसों के आंकड़ों ने लोगों को थर्राया

संविधान ऐसा होना चाहिए जो यमराज को भी मान्य हो: शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती

Last Updated : 10 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.