रायपुर:छत्तीसगढ़ सरकार ने 26 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी के दिन ड्राई डे घोषित किया है. इस दिन पूरे प्रदेश में देसी विदेशी शराब की दुकानें पूरी तरह बंद रहेगी. छत्तीसगढ़ सरकार ने इसके लिए विधिवत आदेश जारी कर दिया है. शराब की दुकानें पूर्ण रूप से बंद रहेगी. इसके साथ ही होटल, बार और भांग की दुकानों को भी बंद करने का आदेश है.
सीएम साय ने एक्स पर भी किया पोस्ट: कृष्ण जन्माष्टमी पर छत्तीसगढ़ में ड्राई डे घोषित करने को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने एक्स पर पोस्ट भी किया. उन्होंने लिखा-" छत्तीसगढ़ सरकार ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर 26 अगस्त को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में शुष्क दिवस घोषित किया है. इस दौरान प्रदेश की सभी देसी-विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानें, होटल, बार, क्लब और भांग की फुटकर दुकानें बंद रहेंगी."