छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द, मंत्री अरुण साव बोले इसके बाद होगी घोषणा - CIVIC BODY ELECTION

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर प्रशासक नियुक्त किए गए हैं.

Chhattisgarh civic body election
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 6, 2025, 5:35 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में 14 नगर निगम है. जिसमें से 10 का कार्यकाल समाप्त हो चुका है. इन दस निगमों में 8 पर प्रशासक नियुक्त किए जा चुके हैं.बाकी के दो निगमों में 8 और 10 तारीख को प्रशासक की नियुक्ति की जाएगी. प्रशासक की नियुक्ति के बाद अब जनप्रतिनिधियों के अधिकार शून्य हो जाएंगे और प्रशासक निगम के कार्यों को करवाएगा. इस बीच नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव का बड़ा बयान आया है. उनका दावा है कि सरकार चुनाव करवाने के लिए तैयार है जल्दी निर्वाचन आयोग चुनाव तारीख की घोषणा करेगा.

गौरव सिंह बने रायपुर निगम के प्रशासक :छत्तीसगढ़ के 5 नगर निगम में सोमवार को प्रशासक नियुक्त किए गए हैं. जिसमें रायपुर सहित धमतरी, दुर्ग, रायगढ़ और एमसीबी नगर निगम शामिल हैं. इसी कड़ी में रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह ने प्रशासक के तौर पर रायपुर नगर निगम का कार्यभार ग्रहण किया. इस दौरान रायपुर नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा भी उपस्थित थे.

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द (ETV BHARAT CHHATTISGARH)


कानून में प्रावधान है, कि जो निर्वाचित बॉडी है वह 5 साल ही काम करेगी. उससे ज्यादा काम नहीं कर सकती है और अब उनका कार्यकाल समाप्त हो गया है. तो स्वाभाविक रूप से जो निकाय की एक्टिविटी है वह प्रभावित न हो , उसके लिए प्रशासक की नियुक्ति की गई है. जैसे ही चुनाव संपन्न होंगे, नए निर्वाचित इकाई अपना कार्य संचालित करेगी- अरुण साव, नगरीय प्रशासन मंत्री

कब होंगे निकाय चुनाव ?:वहीं नगर निगम चुनाव में हो रही देरी के सवाल पर अरुण साव ने कहा कि सरकार चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है.एक अंतिम कार्रवाई हमारी बची हुई है. महापौर और अध्यक्ष के आरक्षण 7 जनवरी को होने हैं. जैसे ही आरक्षण होगा, इसकी सूची हम चुनाव आयोग को भेजेंगे. इसके बाद चुनाव आयोग चुनाव की तिथि घोषित कर देगा. यानी चुनाव बहुत जल्दी होने वाले हैं.

चिरमिरी निगम के साजा पहाड़ रहवासी परेशान, 17 साल बाद भी बुनियादी सुविधाएं नहीं

गोपाल राय सोनी के परिवार ने दूसरी बार सहा खूनी दंश, 25 साल पहले भी हुई थी हमले में मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details