कुरुक्षेत्र:छठ पूजा पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम 7 नवम्बर को कुरुक्षेत्र में ब्रह्मसरोवर के बीच पुरुषोत्तमपुरा बाग में आयोजित होने जा रहा है. हरियाणा के मुख्यमंत्री बतौर मुख्य अतिथि इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि 7 नवम्बर को जिला कुरुक्षेत्र में छठ पूजा महोत्सव का राज्यस्तरीय कार्यक्रम पुरुषोत्तमपुरा बाग में किया जाएगा. कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे. उपायुक्त नेहा सिंह कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का दौरा कर रही थी.
छठ पूजा को लेकर मंथन: कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित बैठक के दौरान उपायुक्त ने छठ पूजा महोत्सव के आयोजन को लेकर संस्थाओं के प्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर जो-जो तैयारियां एवं कार्य किए जाने हैं. उस बारे विस्तार से जानकारी हासिल करते हुए सभी को कहा कि बेहतर समन्वय बनाकर राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन करना है.
छठ पूजा पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम का होगा आयोजन: उन्होंने कहा कि यह उनके लिए भी सौभाग्य है कि कुरुक्षेत्र में उपायुक्त का पदभार ग्रहण करते ही राज्य स्तरीय कार्यक्रम का यहां पर आयोजन हो रहा है. उन्होंने कार्यक्रम के दृष्टिगत बताया कि 7 नवम्बर को राज्यस्तरीय कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हरियाणा एवं अन्य विशिष्ट अतिथि सायंकाल ब्रह्मसरोवर पर आरती में भाग लेंगे और उसके उपरांत पुरुषोत्तमपुरा बाग में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.