मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फोटोग्राफी करने यूपी जा रहे एमपी के युवक की दर्दनाक मौत, बोलेरो ने मारी थी टक्कर - MP MAN DIED IN MAHOBA - MP MAN DIED IN MAHOBA

एमपी के छतरपुर जिले के एक युवक की उत्तर प्रदेश के महोबा में सड़क हादसे में मौत हो गई है. युवक अपने दोस्त के साथ बाइक में सवार होकर महोबा से नौगांव जा रहा था. तभी एक तेज रफ्तार बोलेरो कार ने टक्कर मार दी. जिसमें एक युवक की मौत हो गई और दूसरे युवक का इलाज ग्वालियर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

A PERSON DIED ROAD ACCIDENT
छतरपुर के एक युवक की महोबा में सड़क हादसे में हुई मौत (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 24, 2024, 11:06 AM IST

छतरपुर। जिले के नौगांव शहर के नलापार मोहल्ले में रहने वाला युवक पेशे से फोटोग्राफर था और फोटोग्राफी करने यूपी जा रहा था. रास्ते में यूपी के महोबा के पास बाइक को एक तेज रफ्तार बुलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका ग्वालियर मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. गुरुवार शाम मृतक का शव उसके घर पहुंचा है.

तेज रफ्तार बोलेरो ने मारी बाइक को टक्कर

छतरपुर जिले की सीमा से लगे (यूपी) महोबा के थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के सेंट पीटर स्कूल के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को एंबुलेंस की मदद से महोबा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने घायलों के प्राथमिक उपचार को दौरान एक युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे की हालत नाजुक होने पर उसे ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. नौगांव निवासी आमिर खान और मोहम्मद असलम मंसूरी बाइक में सवार होकर महोबा से नौगांव जा रहे थे. तभी ये हादसा हो गया.

ये भी पढ़ें:

खजुराहो रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतरी गीतांजलि एक्सप्रेस, ट्रेन को यार्ड से लाते वक्त हादसा

तड़पती रही नवविवाहिता पत्नी, विवाद में गले पर कुल्हाड़ी से हमला कर भागा पति, हुई मौत

मृतक असलम को मृत घोषित करने के बाद पुलिस ने इस बारे में सूचना उसके परिजनों को दी. महोबा पहुंचे परिजनों की मौजूदगी में मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम कराने के बाद गुरुवार शाम को मृतक का शव उसके गांव पहुंचा. शव पहुंचते ही गांव में हाहाकार मच गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details