मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध पटाखा भंडारण पर बड़ी कार्रवाई, बारूद का जखीरा देख पुलिस भी सन्न - CHHATARPUR SDM SEIZED FIRECRACKERS

छतरपुर में पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके के बाद जिला प्रशासन सख्त है. एसडीएम ने छापा मारकर अवैध पटाखों का जखीरा बरामद किया है.

CHHATARPUR SDM SEIZED FIRECRACKERS
अवैध पटाखा भंडारण पर बड़ी कार्रवाई (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 27, 2024, 3:01 PM IST

छतरपुर: दीवाली से पहले प्रदेश में कई जगह पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाके हुए हैं. उसके बाद भी रिहायशी इलाकों में बारूद भंडारण करने वाले सबक नहीं ले रहे हैं. इसके मद्देनजर प्रशासन जिले भर में छापेमार अभियान चला रहा है. इसी क्रम में रविवार को एसडीएम और सीएसपी ने छतरपुर में छापा मारकर बारूद का बड़ा भंडारण पकड़ा है. ये भंडारण पेट्रोल पम्प के पास एक मंडप में रखा था. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन हरकत में आया और करीब 4 से 5 लाख के पटाखे जब्त किए हैं.

अवैध पटाखों पर प्रशासन की कार्रवाई

दीवाली से पहले छतरपुर के हरपालपुर और मुरैना में पटाखा फैक्टी में बड़े बड़े धमाके हो चुके हैं. इसके बाद भी लोग नियमों को ताक पर रखकर पटाखा सहित विस्फोटक सामग्री का रिहायशी इलाकों में भंडारण करने से बाज नहीं आ रहे हैं. कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देश पर छतरपुर एसडीएम अखिल राठौर और सीएसपी अमन मिश्रा ने फिर एक बार पटाखे के बड़े भंडारण पर छापा मारकर बड़ी कार्रवाई की है.

बारूद का जखीरा देख पुलिस भी सन्न (ETV Bharat)

पटाखों का जखीरा बरामद

दरअसल, इस बार जो बारूद का भंडार पकड़ा गया है, वह शहर के पुलिस लाइन स्थित पेट्रोल पम्प और कलेक्टर बंगला के बीचों बीच बनी परिणय वाटिका में रखा था. इसकी जानकारी लगते ही पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई कर पटाखे जब्त कर लिए हैं. वहीं टीआई वाल्मीक चौबे द्वारा पंचनामा बनाकर कानूनी कार्रवाई की गई. जब भंडारण के मामले में एसडीएम ने मालिक विनोद राय से दातावेज मांगे, तो मालिक कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाया. फिलहाल, पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

यहां पढ़ें...

दीपावली से पहले पुलिस का एक्शन, फटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़, बोरी भर-भर के बारूद बरामद

छतरपुर में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, इलाके में मची भगदड़, एक-एक कर ऐसे निकले मजदूर

मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी

छतरपुर एसडीएम अखिल राठौरने बताया, "सूचना मिली थी कि रिहायशी इलाके में बनी परिणय वाटिका में पटाखे का भंडारण किया गया है. सूचना पर हमने टीम के साथ दबिश देकर पटाखों को जब्त कर लिया है. जिसकी कीमत लगभग 4 से 5 लाख रुपये बताई जा रही है. कलेक्टर कोर्ट में मामले को पेश किया जाएगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details