छतरपुर: न्यायालय के आदेश की अवमानना करने के मामले में छतरपुर नगर पालिका सीएमओ के ऑफिस की कुर्की के आदेश दिए गए हैं. बता दें कि एक युवक ने अपने मेडिकल दुकान के बाहर नाली में हो रही गंदगी को लेकर शिकायत की थी. बार बार शिकायत करने के बावजूद भी जब नगरपालिका ने सुनवाई नहीं की तो फरियादी ने न्यायालय की शरण ली. पीड़ित की बात सुनकर जज ने सीएमओ के ऑफिस में रखी कुर्सी, टेबल, एसी और वाहन कुर्क करने के आदेश दे दिए.
फरियादी ने डरा धमका कर दबाने की कोशिश की
इस मामले को लेकर बताया गया कि नाले मे हो रही गंदगी को लेकर फरियादी काशी प्रसाद साहू ने न्यायालय की शरण ली. जिसके बाद नगरपालिका को नोटिस जारी किया गया था. जिससे सीएमओ माधुरी शर्मा को भड़क गई थी. इसके बाद सीएमओ ने पीड़ित के मकान के कागजात की मांग कर कार्रवाई करने की धमकी देने लगी, लेकिन पीड़ित ने हार नहीं मानी. वहीं, कोर्ट ने नगरपालिका को फरियादी के शिकायत निवारण के लिए नोटिस जारी किया, लेकिन इसका निवारण नहीं किया गया.
इसको लेकर स्थाई लोक अदालत ने 6/11/2022 के आदेश का पालन न करने और झूठा प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के संबंध में नगर पालिका अधिकारी के वाहन और उनके कार्यालय के टेबल कुर्सी को कुर्क करने का आदेश दिया गया है. वहीं, जब इस मामले में छतरपुर नगरपालिका सीएमओ माधुरी शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि " मुझे इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है."