मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छतरपुर में नगर पालिका की दुकान आवंटन के नाम पर 11 लाख का फ्रॉड, आरोपी कर्मचारी की सेवाएं समाप्त - Chhatarpur shop allotment Fraud - CHHATARPUR SHOP ALLOTMENT FRAUD

छतरपुर में नगर पालिका के एक कर्मचारी सहित 3 लोगों ने दुकान आवंटन के नाम पर एक व्यक्ति से साढे़ 11 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर कर ली. वहीं, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केवल एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है. नगर पालिका ने कर्मचारी अमन खरे के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

CHHATARPUR SHOP ALLOTMENT FRAUD
छतरपुर में दुकान आवंटित करने के नाम पर की गई धोखाधड़ी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 6, 2024, 5:48 PM IST

छतरपुर। नगर पालिका परिषद छतरपुर में पदस्थ अमन खरे ने दुकान आवंटन करने के नाम पर घोटाला किया है. अमन खरे के खिलाफ दुकान लेने वाले हितग्राही मनोज कुमार जैन की शिकायत पर कोतवाली में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. मनोज जैन द्वारा जो सबूत रखे गए हैं, उसके मुताबिक अमन खरे द्वारा साढ़े 11 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है, जिसमें नगर पालिका के अन्य कर्मचारियों के शामिल होने का शक है. इसके अलावा पीड़ित ने दो और लोगों पर भी आरोप लगाए हैं.

छतरपुर में दुकान आवंटित करने के नाम पर की गई धोखाधड़ी (ETV Bharat)

पीड़ित के पास रकम जमा करने की रसीद भी है

फरियादी मनोज कुमार जैन के मुताबिक "टैक्स सहित अन्य कामों के चलते वह नगर पालिका आता-जाता रहता था. तभी उसकी मुलाकात अमन खरे से हुई. धीरे-धीरे जान पहचान बढ़ गई. एक दिन अमन खरे अपने भाई के साथ आया और उसके द्वारा कहा गया कि नगर पालिका द्वारा दुकानें आवंटित होना है. तुम भी एक दुकान ले लो." इसके बाद मनोज जैन तैयार हो गया और उसके द्वारा 11 लाख 50 हजार अमन खरे को दिए गए. जिसकी रशीद भी है. इसके अलावा उसके द्वारा रकम देते समय वीडियो कवरेज भी किया गया.

नगर पालिका और कोतवाली में की गई शिकायत

मनोज कुमार जैन का आरोप है "जब उसके द्वारा दस्तावेज तैयार किए गए, तब बड़े बाबू द्वारा भी सारे दस्तावेज देखकर हरी झंडी दी गई थी. इस कारण बड़े बाबू ठाकुरदास अहिरवार का भी इस कांड में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है. अमन खरे व अन्य लोगों के खिलाफ छतरपुर की मुख्य नगर पालिका अधिकारी से शिकायत की है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में भी सबूतों के साथ मामला दर्ज कराया है." कोतवाली पुलिस ने अमन खरे के खिलाफ तो धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अमन खरे के भाई और खासकर नगर पालिका में पदस्थ बाबू ठाकुरदास अहिरवार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है.

ये भी पढ़ें:

78 लाख की धोखाधड़ी के मामले में धरा गया तांत्रिक, हथियार सहित लाखों का सोना-चांदी बरामद

सावधान! बाजार में बिक रहा धान का नकली बीज, मुरैना में किसानों से ठगी, धोखाधड़ी से बचना है तो ये करें

आरोपी कर्मचारी की सेवाएं समाप्त

छतरपुर की मुख्य नगर पालिका अधिकारी माधुरी शर्मा से जब बात की गई तो उनका कहना है ''इस संबंध में शिकायत आने के बाद अमन खरे की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं. साथ ही मामले की जांच भी कराई जा रही है, जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराए जाने के लिए संबंधित थाना को आवेदन प्रेषित किया जाएगा.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details