छतरपुर: नौगांव थाना की पुलिस ने शनिवार को एक लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है. लुटेरी दुल्हन सुहागरात के दिन अपने पति के साथ धोखाधड़ी कर लाखों का जेवरात और नकद पैसे लेकर फरार हो गई थी. इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस लगातार इसकी जांच कर रही थी. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए मोबाइल, लहंगा चुनरी का सेट बरामद किया है. वहीं, साजिश में शामिल अन्य आरोपियों और धोखाधड़ी की संपत्ति की भी पुलिस तलाश कर रही है.
दूध में नशीली दवा मिलाकर की धोखाधड़ी
दरअसल, नौगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुलवारा के निवासी राजदीप रावत का विवाह 12 दिसंबर को कुलवारा के धनुषधारी मंदिर में पूरे रीति-रिवाज के साथ संपन्न हुआ था. इस शादी को तय कराने के एवज में राजदीप के पिता ने बिचौलिए चरखारी निवासी पप्पू राजपूत को बतौर शादी तय कराने को लेकर डेढ़ लाख रुपये नगद दिए थे.
नौगांव थाना पुलिस ने लुटेरी दुल्हन को किया गिरफ्तार (ETV Bharat) इस शादी में दुल्हन के कथित भाई छोटू तिवारी, दोस्त विनय तिवारी और बिचौलिया पप्पू राजपूत भी शामिल हुआ. रात में करीब 10 बजे शादी संपन्न होने के बाद वे लोग चरखारी वापस चले गए. इस घटना के बारे में बताया गया कि दुल्हन ने योजनाबद्ध तरीके से सुहागरात के दिन दूध में नशीला दवा मिलाकर दुल्हे को पिला दिया. जिसके बाद दूल्हा बेहोश हो गया और दुल्हन जेवरात सहित नकदी लेकर फरार हो गई.
लुटेरी दुल्हन सहित अन्य आरोपी गिरफ्तार
इस पूरे घटना की शिकायत नौगांव थाने में कराई गई. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और महोबा क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली आरोपी महिला को गिरफ्तार किया. जिसमें पता चला कि वे लोग नाम बदलकर शादी की थी. चुकी दूल्हा ब्राह्मण था, इसलिए दुल्हन के नाम के आगे तिवारी लगाया गया था. वहीं, इस घटना के साजिश में शामिल हमीरपुर यूपी निवासी आरोपी अभय प्रताप सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है.
इस मामले में नौगांव थाने के टीआई सतीश सिंह ने बताया कि "एफआईआर के बाद जांच-पड़ताल की गई. जिसमें आरोपी महिला का उत्तर प्रदेश के महोबा क्षेत्र की निकली. जिसके बाद यूपी पुलिस की सहायता ली गई और लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया गया है. इसके कुछ साथी भी पकड़े गए हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है."