छतरपुर/ ग्वालियर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में पुलिस ने अवैध रूप से हो रही अफीम की बड़ी खेती को जप्त किया है, जिसमें लगभग 2.5 लाख से अधिक पौधे लगे हुए थे. पुलिस ने मामले में एनडीपीएस अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दो लोगों को आरोपी बनाकर अभिरक्षा में लिया है.
लगभग एक करोड़ हो सकती है कीमत
दरअसल, छतरपुर जिले के किशनगढ़ थाना क्षेत्र के पचनेर गांव में बड़े पैमाने पर अफीम की खेती की जा रही थी. मुखबिर की सूचना पर किशनगढ़ पुलिस ने छापा मारते हुए लगभग ढाई लाख अफीम के पौधे जप्त कर लिए हैं. पुलिस ने अभी तक मामले में दो लोगों को आरोपी बनाया है. जप्त की गई अफीम की फसल की कीमत लगभग 70 लाख से 1 करोड़ लगाई जा रही है. फिलहाल अफीम की फसल को खेत से काटकर न्यायिक प्रक्रिया के तहत बोरियों में रखा गया है.
छतरपुर एसपी अमित सांघी ने जानकारी देते हुए बताया कि "अफीम की खेती बड़े स्तर पर की जा रही थी, पुलिस ने खेत से ढाई लाख से अधिक साबुत पौधों को जप्त किया है. अफीम को ब्लैक मार्केट में जब बेचा जाता है तो एक किलो अफीम की कीमत एक से सवा लाख तक होती है. जप्त की गई अफीम की फसल का मूल्य क्या होगा फिलहाल यह क्लियर नहीं कहा जा सकता है."