मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मेरी पत्नी कर चुकी है 5 शादी, सभी को किया ब्लैकमेल अब मेरा नंबर, एसपी को बताई हकीकत - Chhatarpur Wife FIR Against Husband - CHHATARPUR WIFE FIR AGAINST HUSBAND

छतरपुर जिले में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी. अब पति ने भी अपनी पत्नी की शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि वह तो इसके पहले 5 शादी कर चुकी है और सभी को ब्लैकमेल भी किया अब मेरा नंबर आ गया है.

CHHATARPUR WIFE FIR AGAINST HUSBAND
पत्नी ने पति के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 28, 2024, 9:55 PM IST

छतरपुर: यहां एक महिला ने अपने पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी. जिसमें मारपीट और पैसे मांगने समेत कई आरोप हैं. इधर पीड़ित पति ने भी एसपी से जांच की मांग की है और अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए उसकी कहा कि मेरी पत्नी इसके पहले 5 शादी कर चुकी है. इसके पहले इसने इन सभी को ब्लैकमेल किया है और अब मेरा नंबर है.

'मेरे खिलाफ निष्पक्ष जांच हो'

पीड़ित पति फूलचंद कुशवाहा ने एसपी को शिकायत करते हुए कहा कि मेरी पत्नी द्वारा की गई शिकायत झूठी है और इस मामले की निष्पक्ष जांच होना चाहिए. इधर इस मामले को लेकर पीड़ित पति ने भी पत्नी की शिकायत एसपी से दर्ज कराई है. मीडिया से बातचीत करते हुए पत्नी पर आरोप लगाया है कि उसने इसके पहले 5 शादियां की हैं और सभी को ब्लैकमेल किया है. मुझसे भी रुपयों की मांग की थी जब मैंने मना किया तो मेरे खिलाफ झूठी एफआईआर करवा दी.

पति ने भी पत्नी के खिलाफ एसपी से की शिकायत (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

बेवफा दुल्हन से आहत दुल्हा, आधी रात को गहने और कैश ले प्रेमी के साथ हुई रफू-चक्कर

वेलेंटाइन-डे पर खाई साथ जीने-मरने की कसमें, उसी दिन की शादी फिर दिखाया असली रूप

एसपी ने कहा मामले की हो रही जांच

पति-पत्नी की लड़ाई थाने पहुंच चुकी है और दोनों एक दूसरे को सजा दिलाना चाहते हैं. पत्नी ने पति के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है. इस मामले में एसपी अगम जैन ने कहा दोनों तरफ से आवेदन आये हैं. मामले की जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details