मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ये हैं आज के तुलसीदास, पत्नी के लिए 17 साल से अनवरत करवा चौथ का निर्जला व्रत - CHHATARPUR HUSBAND KARVA CHAUTH

पत्नी की लंबी उम्र के लिए छतरपुर के खजुराहो के तुलसीदास सोनी 17 साल से रख रहे करवा चौथ का व्रत, निभा रहे हैं रस्में.

Chhatarpur Husband Karva Chauth
छतरपुर जिले के खजुराहो के तुलसीदास सोनी पत्नी के साथ (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 21, 2024, 2:23 PM IST

छतरपुर।करवा चौथ पर पत्नि अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. इसके बाद पति पानी पिलाकर व्रत तुड़वाता है. लेकिन बुंदेलखंड के खजुराहो में एक पति ऐसा भी है जो पिछले 17 सालों से पत्नी की लंबी उम्र के लिए व्रत रखकर रस्म को बखूभी निभा रहा है. दोनों एक दूसरे का चेहरा और चांद देखकर व्रत खोलते हैं. वह पत्नी की लंबी उम्र की कामना और दोनों में प्रेम बढ़ता रहे, खुशहाल जीवन के लिए ये रस्म निभा रहे हैं.

समानता का अधिकार का भी संदेश देता है करवा चौथ

तुलसीदास सोनी की शादी रचना सोनी से 22 अप्रैल 2008 में हुई थी. तभी से तुलसीदास ने भी कसम खाई थी अगर तुम मेरी उम्र के लिए व्रत रखोगी तो हम तुम्हारी लंबी उम्र के लिए व्रत रखेंगे, तभी से तुलसीदास ये परंपरा निभा रहे हैं. खजुराहो की बस्ती में रहने वाले तुलसीदास बखूबी जानते हैं कि आधुनिकता के दौर में महिला ओर पुरुष को बराबरी का दर्जा है. तुलसीदास सोनी का कहना है "पत्नी का ही कर्तव्य नहीं होता कि वह पति के लिए करवा चौथ का व्रत रखे, बल्कि करवा चौथ का व्रत पति को भी अपनी पत्नी के लिए रखना चाहिए. ऐसे करने से प्रेम बढ़ता है."

समानता का अधिकार का भी संदेश देता है करवा चौथ (ETV BHARAT)
पति ने व्रत रखा और पानी पिलाकर पत्नी का व्रत तुड़वाया (ETV BHARAT)
पत्नी ने पति को पानी पिलाकर व्रत तुड़वाया (ETV BHARAT)

ALSO READ :

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने मनाया करवा चौथ, क्या दिया धर्मपत्नी को गिफ्ट

बेड़िया तोड़ महिलाओं ने जेल में मनाया करवा चौथ, जल मिठाई लेकर दौड़े अधिकारी

एक-दूसरे का सम्मान रखना दंपती का फर्ज

तुलसीदास कहते हैं"जो महिला अपने पति के लिए पूरे दिनभर भूखे प्यासे रहकर व्रत रखती सकती तो पति का भी फर्ज है साल में एक बार पत्नी की उम्र के लिए व्रत रखे. ऐसा करने से आपस में एक-दूसरे का मान सम्मान बढ़ता है. आजकल तलाक के केस काफी ज्यादा आ रहे हैं. अगर पति-पत्नी आपस में एक-दूसरे की इज्जत करें तो यह रिश्ता और मजबूत होगा. साल में एक दिन ही ऐसा होता है जिसमें पति पत्नी एक दूसरे के प्रति प्यार को समर्पित करते हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details