छतरपुर।करवा चौथ पर पत्नि अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. इसके बाद पति पानी पिलाकर व्रत तुड़वाता है. लेकिन बुंदेलखंड के खजुराहो में एक पति ऐसा भी है जो पिछले 17 सालों से पत्नी की लंबी उम्र के लिए व्रत रखकर रस्म को बखूभी निभा रहा है. दोनों एक दूसरे का चेहरा और चांद देखकर व्रत खोलते हैं. वह पत्नी की लंबी उम्र की कामना और दोनों में प्रेम बढ़ता रहे, खुशहाल जीवन के लिए ये रस्म निभा रहे हैं.
समानता का अधिकार का भी संदेश देता है करवा चौथ
तुलसीदास सोनी की शादी रचना सोनी से 22 अप्रैल 2008 में हुई थी. तभी से तुलसीदास ने भी कसम खाई थी अगर तुम मेरी उम्र के लिए व्रत रखोगी तो हम तुम्हारी लंबी उम्र के लिए व्रत रखेंगे, तभी से तुलसीदास ये परंपरा निभा रहे हैं. खजुराहो की बस्ती में रहने वाले तुलसीदास बखूबी जानते हैं कि आधुनिकता के दौर में महिला ओर पुरुष को बराबरी का दर्जा है. तुलसीदास सोनी का कहना है "पत्नी का ही कर्तव्य नहीं होता कि वह पति के लिए करवा चौथ का व्रत रखे, बल्कि करवा चौथ का व्रत पति को भी अपनी पत्नी के लिए रखना चाहिए. ऐसे करने से प्रेम बढ़ता है."
ALSO READ : |