छतरपुर।छतरपुर जिले में प्रशासन के सिस्टम की खामी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जिले के बड़ामलहरा क्षेत्र में एक लाडली बहना को पिछले एक वर्ष से विधवा पेंशन का लाभ दिया जा रहा है. वहीं महिला का पति अपने आपको कागज़ों में जिंदा साबित करने के लिए दफ्तरों के चक्कर लगा रहा है. मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में भी परेशान पति ने अफसरों को अपनी समस्या बताई.
जनसुनवाई में पहुंचा पीड़ित पति
छतरपुर जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट में मंगलवार के आयोजित जनसुनवाई में अपनी पीड़ा लेकर आए बड़ामलहरा के बृजेश विश्वकर्मा ने मीडिया को अपनी आपबीती बताई, जिसे सुनकर सिस्टम पर कई तरह के सवालिया निशान उठ रहे हैं. बृजेश विश्वकर्मा का आरोप है"उसकी पत्नी ने पिछले वर्ष लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया था. जिसमें समग्र आईडी भी लगाई गई थी, लेकिन नगर परिषद के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण पत्नी को लाड़ली बहना योजना का लाभ न मिलकर विधवा पेंशन के 400 रुपये प्रति माह मिल रहे हैं.'
ये खबरें भी पढ़ें... |