मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छतरपुर मुआवजे की मांग को लेकर धरना देने पहुंचे किसान, कलेक्ट्रेट के सामने लगाया टेंट, प्रशासन ने उखड़वाया - Khajuraho Kisan Andolan - KHAJURAHO KISAN ANDOLAN

खजुराहो फोरलेन के लिए अधिग्रहित किए गए जमीन की मुआवजा की मांग को लेकर ग्रामीण कलेक्ट्रेट धरना देने पहुंचे. बताया गया कि सालों बीत जाने के बाद भी 14 दलित किसान परिवार को आज तक मुआवजा नहीं मिला है. इसकी जानकारी मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा और लोगों की समस्या की समाधान का आश्वासन दिया है.

KHAJURAHO FOUR LANE COMPENSATION
मुआवजा की मांग को लेकर धरना देने पहुंचे किसान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 22, 2024, 12:23 PM IST

छतरपुर: खजुराहो फोरलेन के लिए अधिग्रहण किए गए जमीन के मुआवजा की मांग को लेकर ग्रामीण धरना देने कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि ग्रामीण टेंट लगाकर धरने की तैयारी कर रहे थे. इसकी सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचे और उनके समस्या का समाधान करने का आश्वासन देते हुए टेंट हटा दिया गया.

खजुराहो फोरलेन के लिए किया जमीन अधिग्रहण

इस मामले को लेकर बताया गया कि खजुराहो फोरलेन की जमीन को अधिग्रहण किए सालों बीत गए हैं. लेकिन राजनगर अनुविभाग अंतर्गत बसारी क्षेत्र के टुरिया गांव में रहने वाले 14 किसान परिवार आज भी मुआवजा के लिए दर-दर भटक रहे हैं. न्याय नहीं मिलने पर शनिवार को जिला मुख्यालय के सामने मेला ग्राउण्ड में धरने पर बैठे गए. आरोप है कि फोरलेन में उनकी जमीन अधिग्रहीत कर ली गई, लेकिन उन्हें आज तक मुआवजा नहीं दिया गया.

कई बार दे चुके हैं आवेदन,नहीं मिला मुआवजा

ग्रामीणों का कहना है कि 14 परिवार सभी अलग-अलग हैं और उनकी जमीनें भी अलग-अलग थी. लेकिन प्रशासन ने उनका मुआवजा एक साथ बना दिया था. जिसके कारण हमने विरोध किया था, कि सभी का मुआवजा अलग-अलग दिया जाए. कलेक्टर से लेकर एसडीएम, तहसीलदार सहित सभी के चौखटों पर सालों से भटक रहे हैं. कई बार आवेदन दे चुके हैं, लेकिन सिर्फ आश्वासन मिलता है, मुआवजा नहीं.

वहीं, इसको लेकर पीड़ित किसान कैलाश अहिरवार ने कहा, " जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा, हम अपने बच्चों, महिलाओं के साथ यहीं धरने पर बैठे रहेंगे." वहीं, धरने की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और समस्या के समाधान का आश्वासन देकर टेंट हटा दिया गया.

ये भी पढ़ें:

बाढ़ पीड़ितो को मोहन यादव सरकार देगी लाखों का मुआवजा, मंत्री प्रद्युमन तोमर का ऐलान

सड़क बनवाने के लिए पोखरनुमा गड्ढे में घंटों तक किया जल सत्याग्रह, कोई सुनवाई नहीं

एसडीएम ने समस्या के समाधान का दिया आश्वासन

इस मामले को लेकर स्थानीय पूर्व बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष गोविंद सिंह टुरया ने बताया कि "ये सारे किसान मेरे गांव के है. हमने इनका समर्थन किया था. एसडीएम से बात हुई, तो उन्होंने कहा है कि बुधवार तक सब की समस्याओं का समाधान हो जाएगा.

वहीं, इस मामले में राजनगर एसडीएम बलवीर रमन ने बताया कि "एनएचआई वालों से बात हुई है, जो भी किसान मुआवजे को लेकर रह गए है, सब की समस्या हल की जाएगी. जो लोग धरने पर बैठे थे उनकी जो भी समस्या है बुधवार तक बुला कर समाधान किया जाएगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details