छतरपुर।मंगलवार को छतरपुर कलेक्ट्रेट में अफसर लोगों की समस्याओं को सुनकर निराकरण कर रहे थे, इसी दौरान एक बुजुर्ग ने अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया. ये बुजुर्ग आत्मदाह करने धमकी दे रहे थे. इससे वहां सनसनी फैल गई. आननफानन में बुजुर्ग के हाथ से पास में खड़े लोगो ने पेट्रोल से भरी बोतल को छीन लिया. बुजुर्ग को एक अधिकारी के कमरे में ले जाया गया. बुजुर्ग का आरोप है कि वह सालों से जमीन विवाद को लेकर जनसुनवाई में चक्कर काट रहा लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
जमीन विवाद की शिकायत 3 साल से कर रहा है बुजुर्ग
कलेक्ट्रेट के जिला पंचायत कार्यालय में कलेक्टर पार्थ जैसवाल की जनसुवाई चल रही थी. जिले भर के अधिकारी मौके पर मौजूद थे. तभी जिले के बछौन चौकी के निवासी 71 साल के बुजुर्ग ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मघाती कदम उठाया. बुजुर्ग रामस्वरूप उपाध्याय का आरोप है "उसका जमीनी विवाद उसके ही भाई रामसजीवन, राजेन्द्र कुमार, अमित सहित परिवार के लोगों से चल रहा है. ये लोग उसे जमीन से रास्ता नहीं दे रहे हैं. इस कारण खेतों में बुवाई नहीं हो पा रही है."
ये खबरें भी पढ़ें... |